Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

देशभर में अमूल ने घटाए 1 लीटर दूध के दाम, जानें नए रेट्स

अमूल ने देश भर में अपने दूध की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की है।

10:38 AM Jan 24, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

अमूल ने देश भर में अपने दूध की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की है।

दिग्गज डेयरी कंपनी अमूल ने शुक्रवार से देश भर में अपने दूध की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। यह कटौती सिर्फ एक लीटर के पैक पर ही लागू होगी। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने यह जानकारी दी। कंपनी ने अमूल गोल्ड, अमूल फ्रेश और अमूल टी-स्पेशल दूध सहित कई प्रकार के दूध की कीमतें घटाई हैं। पहले अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर थी, जो अब घटकर 65 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, अमूल फ्रेश की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से घटकर अब 53 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह, अमूल टी-स्पेशल कीमत 62 रुपये प्रति लीटर से घटकर 61 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

अमूल की कीमतों में कटौती

लंबे समय बाद दूध की कीमतों में कटौती उपभोक्ताओं को राहत देगी। अमूल के दाम कम करने के बाद अब दूसरी कंपनियों पर भी कीमतों में कटौती का दबाव होगा। इससे पहले, पिछले साल जून में अमूल ने अपनी दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। हालांकि, अमूल का कहना था कि यह वृद्धि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से की गई थी और यह बढ़ोतरी एमआरपी पर केवल तीन-चार प्रतिशत ही थी, जो खाद्य महंगाई के मुकाबले कम थी।

दिल्ली-NCR में दूध की कीमतों में वृद्धि

इस बढ़ोतरी के बाद अमूल के विभिन्न उत्पादों की कीमतें बढ़ गई थीं, जिनमें अमूल गोल्ड का 500 मिलीलीटर पैक 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये का हो गया था। इसके अलावा मदर डेयरी ने भी जून में दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में वृद्धि की थी। इसके बाद, मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 68 रुपये प्रति लीटर, टोंड दूध 56 रुपये और डबल टोंड दूध 50 रुपये प्रति लीटर हो गया था। इसके अलावा, भैंस के दूध की कीमत 72 रुपये और गाय के दूध की कीमत 58 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई। जून के बाद से दूध की कीमतें स्थिर थीं।

Advertisement
Advertisement
Next Article