Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Amyra Dastur Looks: वेस्टर्न हो या एथनिक, अमायरा दस्तूर का हर लुक होता है दिलकश

12:03 PM Dec 06, 2024 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

गोल्डन साड़ी में अमायरा दस्तूर का ये लुक स्टनिंग है, एक्ट्रेस ने साथ में मैचिंग ट्यूब ब्लाउज पेयर किया है जिससे उनका एथनिक लुक भी ग्लैमरस लग रहा है

ब्लशर मेकअप और कानों में पर्ल ड्रॉप ईयररिंग्स लुक को पूरा करा कर रहे हैं

इस ऑल ओवर ब्लैक आउटफिट में अमायरा सिजलिंग लुक में नजर आ रही हैं, फिशकट फ्लोर लेंथ स्कर्ट और डायमंड शेप प्लंजिंग नेक टॉप में उनकी परफेक्ट टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट हो रही है

हाई ड्रमैटिक वन और मिनिमल ज्वेलरी लुक को परफेक्ट बना रही है

मिरर वर्क टॉप और वल बॉटम स्टाइल पैंट में अमायरा ने देसी आउटफिट का फ्यूजन लुक क्रिएट किया है

एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा है और क्लाउडी स्किन मेकअप उनकी ब्यूटी को निखार रहा है

अमायरा इस सूट सलवार में प्रिटी लग रही हैं. एक्ट्रेस ने चोटी में परांदा लगाकर लुक को पंजाबी टच दिया है

अमायरा इस सूट सलवार में प्रिटी लग रही हैं. एक्ट्रेस ने चोटी में परांदा लगाकर लुक को पंजाबी टच दिया है

वेस्टर्न के साथ ही साड़ी में भी अमायरा दस्तूर कमाल की लगती हैं, एक्ट्रेस ने प्रिंटेड साड़ी को बहुत ही सलीके के साथ कैरी किया है

माथे पर बिंदी, सिंपल हेयर स्टाइल और झुमकों में वह किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं

Advertisement
Next Article