5 रुपये के लिए महिला और Cab Driver के बीच हुई कहासुनी, वीडियो हुआ Viral
Womans Heated Argument With Cab Driver: वीडियो पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें तीखी नोकझोंक के साथ कैब ड्राइवर को बार-बार यह कहते हुए सुना गया कि अगर गाड़ी एक्स्ट्रा चली तो आपका एक्स्ट्रा पैसा देने होंगे। लेकिन महिला भी अड़ जाती है और और उतनी ही पैसों का भुगतान करती है। जितना बोर्डिंग में किराया दिखाया होता है। इस वीडियो को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है।
किराए को लेकर दोनों के बीच हुई बहस
एक महिला और कैब ड्राइवर के बीच तीखी बहस का वीडियो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि लोकेशन पर छोड़ने के लिए कैब ड्राइवर 100 की डिमांड करता है। जबकि महिला इस पर अड़ जाती है और बॉर्डरिंग के वक्त जब किराया 95 रुपए था। तो 100 कैसे हो गए। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। जब महिला ने ड्राइवर की बातों को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। इसके बाद तो ड्राइवर गुस्से से और भी तिलमिला उठा।
View this post on Instagram
Courtesy: वीडियो को इंस्टाग्राम पर @lafdavlog नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
कैब ड्राइवर की बात सुन महिला भी अड़ी
वायरल वीडियो कुछ ही सेकंड का है। इसमें को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि लोकेशन पर ड्राप करने में उसे कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर गाड़ी एक्स्ट्रा चली तो एक्स्ट्रा पैसे भी देने होंगे। लेकिन महिला इसका विरोध करती है और अपनी चुनी हुई डेस्टिनेशन पर ड्राप करने के लिए अड़ जाती है।
क्या बोली कैब कंपनी
इस वीडियो को इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है। क्लिप में दिए गए कैप्शन के अनुसार ड्राइवर Indrive कंपनी से जुड़ा है।जिस पर कंपनी ने भी रिएक्ट किया है। कंपनी ने कहा ड्राइवर द्वारा प्रदर्शित व्यवहार को हमारे प्लेटफार्म पर बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कंपनी ने मामले की जांच का भरोसा देते हो उचित कार्यवाही की बात कही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।