फैन ने धर्मेंद्र से पूछा 'क्या जिंदगी में कभी हेमा मालिनी ने झाड़ू उठायी है', फिर मिला ये शानदार जवाब !
हाल ही में लोगों ने अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी के संसद के बाहर झाड़ू लेकर सफाई करते हुए देखा और जैसे ही हेमा मालिनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया दिया।
12:42 PM Jul 15, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
हाल ही में लोगों ने अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी के संसद के बाहर झाड़ू लेकर सफाई करते हुए देखा और जैसे ही हेमा मालिनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया दिया।
Advertisement
Advertisement

Advertisement
हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और आये दिन कोई न कोई वीडियो शेयर करते रहते है। धमेंद्र ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमे एक भैंस और उसके बछड़े के साथ खेलते हुए नजर आ रहे थे।
My yong buffalo,s ? first baby. Neither mother knows how to feed her newly born nor baby knows how to to take milk from his young mom. But I will make them easy with each other.A farmer cum Actor ? pic.twitter.com/VxUCUbHl8R
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 14, 2019
धर्मेंद्र के इस वीडियो पर एक फैंस ने उनसे ये पूछ लिया, ” सर, मैडम ने ऐक्चूअली कभी ज़िंदगी में झाड़ू उठायी क्या? धर्मेंद्र ने इस सवाल को अनदेखा नहीं किया और उन्होंने ट्वीट करके जवाब दिया।

धर्मेंद्र ने ट्वीट में लिखा, ” हाँ फिल्म में अनाड़ी लग रहीं थीं . मैंने मगर बचपन में , अपनी माँ का हमेशा हाथ बटाया है । मैं झाड़ू में माहिर था । मुझे सफाई बेहद पसंद है। “

फैन धर्मेंद्र के इस जवाब से बेहद प्रभावित हुआ और धर्मेंद्र की तारीफ करते हुए ट्वीट लिखा, ” आपकी हाजिरजवाबी से बहुत प्यार है और आपका जवाब भी बेहद ईमानदार है। में आपकी सराहना और सम्मान करता हूँ।

आपको बात दें इससे पहले हेमा मालिनी को स्वच्छ भारत अभियान के तहत वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ संसदीय परिसर के बाहर सड़क पर झाड़ू लगते हुए देखा गया था। लेकिन ऐसा लग रहा था कि वह फोटो सेशन के लिए तैयार नहीं थी। परिणाम ये हुआ कि वह बुरी तरह से ट्रोल हो गयी और मजाक का पात्र बन गयी।

जब हेमा मालिनी से इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने कहा, “यह बहुत सराहनीय है कि संसद परिसर में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को पूरा करने के लिए सदन के अध्यक्ष ने पहल की। मैं अगले सप्ताह मथुरा वापस जाउंगी और इस अभियान को वहां भी आगे बढ़ाउंगी।

Join Channel