गुरुद्वारा साहिब के कमरे से बुजुर्ग सदस्य महिला संग आपत्तिजनक हालत में काबू
NULL
लुधियाना-गुरदासपुर: यहां के ऐतिहासिक गुरुद्वारा घल्लुघारा साहिब काहनूवान की प्रबंधक कमेटी के एक बुजुर्ग सदस्य को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में गुरुद्वारा साहिब के एक कमरे से काबू किया गया है। इस घटना के बाद यहाँ सिख संगत में रोष पाया जा रहा है। वहीं गुरदवारा कमेटी की तरफ से उस सदस्य को सस्पेंड कर दिया गया वहीं पुलिस की तरफ से भी इस मामले में करवाई की जाएगी। इलाके के सिख श्रद्धालु नौजवानों को काफी समय से शिकायतें मिल रही थी कि प्रबंधक कमेटी काफी गलत कार्य कर रहे हैं। इसका पर्दाफाश करने के लिए वह लंबे समय से प्रयासरत थे और बीती रात गुरुद्वारा साहिब की कमेटी का एक बुजुर्ग सदस्य एक नौजवान महिला सहित एक कमरे में आपत्तिजनक हालत में था और इस बात की जानकारी जैसे स्थानिक लोगो को मिली तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू किया, मौके पर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भी पहुंच गए।
स्थानिक पुलिस को भी सूचित किया गया और अब आज इस मामले को लेकर विवाद बढ गया तो बड़ी गिनती में सिख संगत गुरुद्वारा साहिब में इकठी हुई और घटना की निंदा की गई। वहीं शरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मेंबर सेवा सिंह सेखवां की घटना की कडी निंदा की है और उन्होंने कहा की इस मामले में श्री अकाल तखत साहिब के जथेदार को सूचित किया गया है और करवाई करने की सिफारिश भी की गयी है। वही आज इस मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारी भी जाँच के लिए मौके पर पहुंचे। डीएसपी प्रह्लाद सिंह ने बताया उनकी तरफ से केस दर्ज कर लिया गया है और कानूनी करवाई की जा रही है और वहीं स्थानिय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मास्टर जोहर सिंह ने बताया की उनकी कमेटी की तरफ से उक्त सदस्य को सस्पेंड कर दिया गया और कानूनी करवाई करने की सिफारिश पुलिस को की है।
– सुनीलराय कामरेड