Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हम सबके प्रेरणास्रोत...

आदरणीय अमर शहीद रोमेश चन्द्र जी का जन्म दिवस है जो हम सबके लिए प्रेरणास्रोत…

11:40 AM Dec 24, 2024 IST | Kiran Chopra

आदरणीय अमर शहीद रोमेश चन्द्र जी का जन्म दिवस है जो हम सबके लिए प्रेरणास्रोत…

आज आदरणीय अमर शहीद रोमेश चन्द्र जी का जन्म दिवस है, जो हम सबके लिए प्रेरणास्रोत थे, हैं और हमेशा रहेंगे। वो पंजाब केसरी के संस्थापक थे, वो स्वतंत्रता सेनानी, देशभक्त, एक आदर्श बेटा, भाई, पिता थे, जिन्होंने अपनी सूझबूझ, सहनशीलता, समन्वयतावादी प्रवृत्ति, त्याग, संस्कारों से एक बड़े परिवार को एक माला में पिरो कर रखा था। जब तक वो जीवित रहे वो संयुक्त परिवार के मुखिया रहे। उन्होंने संयुक्त परिवार को अपने प्यार, सहनशीलता से जोड़कर रखा हुआ था। 4 पीढिय़ां एक साथ एक छत के नीचे रही। कोई तेरा, मेरा नहीं था। उनकी सबसे बड़ी उदारता थी कि वह त्याग की मूर्ति थे। वह अपने बच्चों को पीछे रखते थे। अपने भाई के बच्चों को हमेशा आगे रखने और बहुत स्नेह देते थे जिससे परिवार जुड़ कर चलता था।

Advertisement

आज उनको गए 40 वर्ष हो गए हैं। उनकी अच्छाई, उनके अच्छे कर्म आज भी हमारे लिए प्रेरणा बनकर सामने हैं। हमारा हमेशा से प्रयास रहा है कि हम सब उनके दिखाए मार्ग पर चलें। उनका जन्मदिन भी हम मनाते हैं और उनके शहीदी दिवस पर भी महामृत्युंज्य मंत्र का पाठ करके उनको हजारों वरिष्ठ नागरिक याद करते हैं।

ऐसे व्यक्ति को शत्-शत् नमन है। आज हमारे वरिष्ठ नागरिक बड़े उत्साहित थे, क्योंकि हमारा ट्रस्ट भी इन्हीं के नाम से है, रोमेश चन्द्र वृद्ध केसरी ट्रस्ट। जब आजादी की लड़ाई हो रही थी, लाला जी 16 साल जेल में रहे। रोमेश चन्द्र जी पुत्र थे, साइंस के छात्र थे, वह उस समय सभी स्वतंत्रता सेनानियों को एक-दूसरे का संदेश पहुंचाते थे। पहले एक पेपर पर, फिर दो पेपर पर, दो से तीन हुए, तीन से 4 हुए और 4 से पंजाब केसरी अखबार बनी। सो पंजाब केसरी का इतिहास बड़ा गरिमामयी आजादी की लड़ाई से जुड़ा है।

आज उसी सोच को रखते हुए वरिष्ठ नागरिकों ने देशभक्ति के गाने गाए, बहुत जोश था। यही नहीं कोई नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बना, कोई भगत सिंह, कोई मीराबाई बनी, कोई रानी लक्ष्मी बाई। बड़े अच्छे संदेश दिए। एक कबाड़ी वाला भी बना, उन्होंने भी मैसेज दिया कि सारी पुरानी वस्तुओं को कबाड़ी वाले को दे देना पर माता-पिता को नहीं, वो आपके जीवन के आधार हैं। उन्हें इज्जत-मान चाहिए, आदर-सम्मान चाहिए, प्यार चाहिए। यही नहीं एक सदस्य ने किसान बनकर हमारे सबके जीवन में किसान की महत्वता बताई। कुछ ने हंसी-मजाक वाले भी रोल किए, किसी ने आजकल मेड की महत्वता बताते हुए मेड का रोल किया।

पॉर्लर की महत्वता बताते हुए पॉर्लर वाले का रोल किया। कुल मिलाकर इस दिन को वरिष्ठ नागरिकों ने यादगार बना दिया। यही नहीं ग्रीन पार्क ब्रांच की हैड रेनू गुलाटी ने फोन करके बताया कि उनकी ब्रांच भी आज देशभक्ति के गीत गाकर रोमेश चन्द्र जी के जन्मदिन को मनाना चाहती है तो उन्होंने भी रोमेश चन्द्र जी का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर बहुत से दिल्ली के ब्रांच हैड आए हुए थे। पंजाबी बाग शाखा की अध्यक्ष किरण मदान ने उनका तहे दिल से स्वागत किया। पश्चिम विहार की रमा अग्रवाल, मॉडल टाउन की बीनू चौहान, रेखा ग्रोवर, पटेल नगर से ओ.पी. ग्रोवर, जांटी कलां से कमलेश जी, गुजरांवाला से शशि खन्ना, लक्ष्मण, उत्तम नगर से त्यागी जी, नरेला से रामकिशन वर्मा आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Next Article