Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोटा में सांडों की लड़ाई में बुजुर्ग की मौत, दुकान की सीढ़िपर चढ़ते वक्त गिराया

कोटा में सांडों की लड़ाई से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

03:36 AM Jun 03, 2025 IST | Aishwarya Raj

कोटा में सांडों की लड़ाई से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

कोटा के सुभाष नगर में दो सांडों की लड़ाई के दौरान 85 वर्षीय देवकरण गुर्जर की मौत हो गई। वीडियो में दिखा कि बुजुर्ग अपनी जान बचाने के लिए दुकान की सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे, तभी सांड ने उन्हें टक्कर मार दी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जिससे मोहल्ले में शोक का माहौल है।

कोटा के सुभाष नगर इलाके में शनिवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो सांडों की लड़ाई के बीच 85 वर्षीय बुजुर्ग देवकरण गुर्जर की जान चली गई। घटना का वीडियो मंगलवार को सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सांड एक कार के पास लड़ रहे थे और उसी दौरान बुजुर्ग अपनी जान बचाने के लिए एक दुकान की सीढ़ियों पर चढ़ने लगे। तभी एक सांड ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह नीचे गिर पड़े। वीडियो में यह भी साफ नजर आता है कि सांड न सिर्फ सड़क पर बल्कि दुकान की सीढ़ियों पर भी चढ़ गया, जहां देवकरण गुर्जर खड़े थे। सांड ने अचानक उन पर हमला कर दिया और उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया। हादसे के तुरंत बाद एक युवक सांड को भगाकर बुजुर्ग की मदद करता दिखता है।

इलाज के दौरान बुजुर्ग ने तोड़ा दम

पास के रहने वाले राकेश नायक ने बताया कि चीख-पुकार सुनकर उनके परिवार के लोग बाहर आए तो देखा कि देवकरण दुकान के बाहर बेहोश पड़े थे। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान रविवार रात उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद मोहल्ले में शोक का माहौल है।

Kota : शादी के कार्ड में अब दूल्हा-दुल्हन की उम्र लिखना जरूरी, नहीं तो होगी कार्रवाई

बुजुर्ग के परिवार में दो बेटे, करते हैं प्राइवेट नौकरी

देवकरण गुर्जर के परिवार में दो बेटे मुकुट गोचर और ब्रह्मानंद हैं, जो प्राइवेट जॉब करते हैं। मोहल्ले के लोग और पड़ोसी इस हादसे से स्तब्ध हैं और नगर निगम से आवारा पशुओं पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि गली में लगातार सांड घूमते रहते हैं, जिससे खतरा बना रहता है।

Advertisement
Advertisement
Next Article