Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आनंद महिंद्रा ने 87 साल की 'दादी क्रिकेट फैन' को दिया अब ये खास प्रस्ताव

बीते दिन यानि मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को खदेड़ वल्र्डकप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

09:44 AM Jul 03, 2019 IST | Desk Team

बीते दिन यानि मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को खदेड़ वल्र्डकप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

बीते दिन यानि मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को खदेड़ वल्र्डकप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं इस मैच में रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच चुना गया। 
Advertisement
लेकिन कल के मैच के दौरान जो एक शख्स सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा वो कोई क्रिकेटर नहीं बल्कि ये बुर्जुग महिला चारुलता थीं। इनकी उम्र 87 साल है। इंटरनेट की दुनिया में तो अब इन्हें फैन ऑफ द टूर्नामेंट तक कहा जाने लगा है।
ये दादी फैन पूरे मैच में तिरंगा स्कार्फ हाथ में लपेटे हुए ट्रंम्पेट लिए दिखाई दी। इतना ही नहीं दादी फैन से कप्तान विराट कोहली और शतकवीर रोहित शर्मा मिलने पहुंचे और जब दादी ने दोनों खिलाडिय़ों को जीत की बधाई दी तो उन्होंने पैर छू कर दादी फैन का आशीर्वाद लिया। एक ही मैच के दौरान अब सोशल मीडिया पर दादी फैन खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। 

आनंद महिंद्रा ने भी ‘दादी क्रिकेट फैन’ को दिया बेहतरीन तोहफा

रातों-रात चर्चा में आई चारुलता को अब उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने वल्र्डकप के आगे के मैचों के लिए टिकट स्पांसर करने का ऑफर दिया है। इतना ही नहीं आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर दादी की फोटोज वायरल होने के बाद ट्वीट भी किया है। 
यहां देखें ट्विटर पोस्ट:https://twitter.com/anandmahindra/status/1146037624466886660
ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है मैं मैं परंपरागत रूप से मैच नहीं देख रहा था, लेकिन इस बुजुर्ग भारतीय फैन को देखने के लिए टीवी शुरू किया है। ये वाकई एक मैच विनर हैं।  मैच खत्म हो जाने के बाद आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शाबाश इंडिया अब ये निश्चित करें कि ये मैच जिताने वाली बुजुर्ग महिला सेमीफाइनल और फाइनल में भी होनी चाहिए। इन्हें फ्री टिकट दें। 
यहां देखें ट्विटर पोस्ट:https://twitter.com/anandmahindra/status/1146111001340702720
इस पर एक क्रिकेट फैन ने रिट्वीट करते हुए लिखा कि आप ही क्यों नहीं इनके लिए टिकट स्पांसर कर देते हैं।
इस पर आनंद महिंद्रा ने जवाब देते हुए कहा कि खोजें कि ये बुजुर्ग महिला फैन कौन हैं। मैं वादा करता हूं कि उनके अगले भारत के सारे मैचों के टिकट का खर्चा मैं दूंगा। ये खबर लिखे जाने तक आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट को 12 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। 
बता दें कि चारुलता क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन हैं। दादी फैन मैच जब से देख रही हैं जब से 1983 में भारतीय टीम ने विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। 
Advertisement
Next Article