आनंद महिंद्रा ने JNU हिंसा पर किया ट्वीट, तो जनता बोली- आप सही कह रहे हैं
रविवार की शाम को नकाबपोशों का एक झुंड लाठियों के साथ में जवहार लाल नेहरू यूनिवस्र्टी में दाखिल हुआ है।
08:45 AM Jan 06, 2020 IST | Desk Team
रविवार की शाम को नकाबपोशों का एक झुंड लाठियों के साथ में जवहार लाल नेहरू यूनिवस्र्टी में दाखिल हुआ है। जेनएयू कैंपस में तोडफ़ोड़ करने और छात्रों एंव शिक्षकों को बेहरमी से पीटा गया है। इतना ही नहीं इस हिंसा में कई सारे छात्र और टीचर्स गंभीर रूप से धायल भी हुए हैं। इस हिंसा के बाद से सोशल मीडिया पर जेनएयू की कई दर्दनाक फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
Advertisement
इनमें आप जख्मी स्टूडेंट्स और हॉस्टल के अस्त-व्यस्त कमरे को साफ-साफ देख सकते हैं। अब जनता भी इस हिंसा की निंदा कर रही है। इस बीच महिंद्रा एंड मंहिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी इस मामले पर एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या लिखा आनंद महिंद्रा ने अपनी पोस्ट में?
सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाले आनंद महिंद्रा ने 5 जनवरी को जेएनयू हिंसा पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपकी राजनीति क्या है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी विचारधारा क्या है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका विश्वास क्या है। अगर आप भारतीय हैं तो आप हथियारबंद,अराजक गुंडों का बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। रात के समय जिन भी लोगों ने जेएनयू पर हमला किया है उनका पता लगाया जाना चाहिए और उनपर जल्द से जल्द सख्त कार्यवाई होनी चाहिए। उन्हें जरा भी छूट नहीं देनी चाहिए।
लोगों ने आनंद महिंद्रा का किया शुक्रिया
अब आनंद महिंद्रा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट पर 57 हजार से ज्यादा लोग लाइक्स और 20 हजार से ज्यादा लोग री-ट्वीट कर चुके हैं जबकि 2 हजार लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे चुके हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष सहित कम से कम 20 लोग घायल हुए,जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।
सोशल मीडिया की जनता ने की तारीफ
Advertisement