आनंद महिंद्रा Google के विज्ञापन को देखकर हो गए भावुक, कहा, 'सच में आ गया रोना'
सुपर बॉल 2020 पर एक दिल छू देने वाला विज्ञापन टेक जायंट गूगल ने जारी किया है। भारत के मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा इस विज्ञापन को देखकर भावुक हो गए हैं।
09:41 AM Feb 04, 2020 IST | Desk Team
सुपर बॉल 2020 पर एक दिल छू देने वाला विज्ञापन टेक जायंट गूगल ने जारी किया है। भारत के मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा इस विज्ञापन को देखकर भावुक हो गए हैं। इस विज्ञापन का वीडियो आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, इस सुपर बॉल के विज्ञापन को देखकर रोना आ गया, सच में….।
इस विज्ञापन में एक बुजुर्ग व्यक्ति नजर आ रहे हैं और गूगल सहायक का इस्तेमाल वह अपनी दिवंगत पत्नी लोरेटा को याद करने के लिए करते हैं। सच्ची कहानी से यह वीडियो प्रेरित है। यह वीडियो एक गूगल के कर्मचारी के दादा पर बना है।
गूगल असिस्टेंट को पत्नी लोटेरा की तस्वीर,वीडियो और छोटी-छोटी बातें याद करने को विज्ञापन में व्यक्ति कहता हुआ दिखाई दे रहा है। इस पर गूगल जवाब देते हुए कहता है कि ट्यूलिप उन्हें पसंद था। अलास्का जाना उन्हें पसंद था और वह अपने पति की मूंछों को बिल्कुल पसंद नहीं करती थीं।
इस वीडियो के साथ आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा, इस सुपर बॉल के विज्ञापन को देखकर रोना आ गया, सच में….इस विज्ञापन को देखकर मेरी पुरानी यादें ताजा हो गईं। यह कई लोगों के दिलों को छू पाएगा…कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी उम्र क्या है। वेल डन गूगल, आप हमारे दिलों में गहराई तक उतरने में कामयाब रहे..।
Advertisement
सोशल मीडिया यूजर्स ने की जमकर तारीफ
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.
10.
आनंद महिंद्रा के साथ ट्विटर यूजर्स ने सहमति जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। खबरों के मुताबिक इस विज्ञापन को आनंद महिंद्रा के साथ कई यूजर्स ने पसंद किया है। इस विज्ञापन को उच्च स्कोर नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में 65 एमबीए छात्रों ने एक पैनल ने दिया। अच्छी रैंकिंग ब्रांडिंग और मैसेज भी दी है।
Advertisement