आनंद महिंद्रा ने महज एक ट्वीट के बाद किया प्लास्टिक की बोतलों को बैन
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन के अलावा आनंद महिंद्रा ट्विटर पर अपने बेहद शानदार और कई प्रमुख मुद्दों पर अपनी राय साझा करने के लिए भी जाने जाते हैं।
01:14 PM Jul 17, 2019 IST | Desk Team
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन के अलावा आनंद महिंद्रा ट्विटर पर अपने बेहद शानदार और कई प्रमुख मुद्दों पर अपनी राय साझा करने के लिए भी जाने जाते हैं। इनके ट्विटर पर 7.03 मिलियन फॉलोअर्स हैं। लेकिन इस बार आनंद महिंद्रा ने कुछ बेहद अलग सा काम कर दिखाया है। आनंद महिंद्रा ने इस बात का ऐलान किया है कि उनकी बोर्ड मीटिंग में कोई भी प्लास्टिक की बोतलों को प्रयोग नहीं करेगा।
Advertisement
दरअसल ये सब कुछ एक ट्वीट के बाद हुआ है। एक ट्विटर यूजर ने आनंद महिंद्रा के द्घारा शेयर की गई तस्वीर पर कॉमेंट कर दिया। इस फोटो में मीटिंग टेबल पर पानी की प्लास्टिक की पानी की बोतलें दिखाई दे रही हैं।
इस ट्वीट वाली तस्वीर में आनंद महिंद्रा मीटिंग कर रहे हैं और उनके उनके टेबल पर प्लाटिस्टक की बोतलें रखी हुई हैं।
ट्वीट करते हुए मिताली नाम की एक महिला ने आनंद महिंद्रा को एक सुझाव दिया है। उन्होंने कहा मुझे ऐसा लगता है कि बोर्डरूम में प्लास्टिक की बोतलों की बजाय स्टील की बोतलें होनी चाहिए।
इसके बाद महिंद्रा ने इसके जवाब में लिखा प्लास्टिक की बोतलों को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। उस दिन हम सारे लोग उन प्लास्टिक की बोतलों को देखकर काफी ज्यादा शर्मिंदा थे।
वहीं कई लोगों ने अपनी और से सुझाव देते हुए कहा कि तांबे की बोतलों का इस्तेमाल सबसे अच्छा है।
Advertisement