Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अनंत अंबानी बने रिलायंस इंडस्ट्री के डायरेक्टर, अब संभालेंगे नई कंपनी की जिम्मेदारी

नई जिम्मेदारी के साथ अनंत अंबानी की वापसी

10:43 AM Apr 26, 2025 IST | Shivangi Shandilya

नई जिम्मेदारी के साथ अनंत अंबानी की वापसी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अनंत अंबानी को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है, जो कंपनी की उत्तराधिकार योजना के तहत नई पीढ़ी को जिम्मेदारियां सौंपने का हिस्सा है। अनंत अब तक गैर-कार्यकारी निदेशक थे और अब वे भारत की सबसे बड़ी कंपनी में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने 1 मई, 2025 से पांच साल की अवधि के लिए अनंत अंबानी को कार्यकारी निदेशक नियुक्त करके अपने निदेशक मंडल में बड़ा बदलाव किया है। यह फैसला कंपनी की उत्तराधिकार योजना का हिस्सा है, जिसके तहत अंबानी परिवार की नई पीढ़ी को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। अनंत अंबानी अब तक कंपनी में गैर-कार्यकारी निदेशक के तौर पर कर्मचारी थे और अब वह भारत की सबसे बड़ी कंपनी में सक्रिय कार्यकारी भूमिका निभाएंगे।

Advertisement

अनंत को जोखिम भरे उद्योगों, खास तौर पर हरित और उपभोक्ता ऊर्जा उपक्रमों के ऊर्जा क्षेत्र के रक्षक के रूप में जाना जाता है। वे पहले से ही रिलायंस न्यू एनर्जी एनर्जी एसोसिएशन के निदेशक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा वे जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस वेंचर्स में भी निदेशक हैं। जानकारी के लिए बता दें मुकेश अंबानी ने पहले ही अपने तीनों बच्चों आकाश, ईशा और अनंत के बीच कारोबार का बंटवारा किया था।

रिलायंस कंपनी ने हाल ही में 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणाम जारी किए, जिसमे 2.4 फीसदी की वृद्धि के साथ 19407 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया गया। इस दौरान कंपनी का टर्न ओवर बढ़कर 264573 करोड़ रूपये पहुंच गया। अनंत अंबानी की नई भूमिका को कंपनी के इस मजबूत प्रदर्शन और भविष्य की रणनीतियों से जोड़कर देखा जा रहा है।

‘जो छेड़ता है भारत उसे छोड़ता नहीं…’, पहलगाम हमले पर CM योगी का अल्टीमेटम

Advertisement
Next Article