Anant Chaturdashi 2025: कब मनाई जाएगी अनंत चतुर्दशी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त
Anant Chaturdashi 2025: हिंदू धर्म में अनंत चतुर्दशी का काफी बड़ा है। यह दिन सनातन धर्म में काफी पवित्र दिन माना जाता है। बता दें कि इस दिन ही गणेश महोत्सव का समापन भी होता है। अनंत चतुर्दशी की इस तिथि के दिन ही 10 दिनों तक चलने वाले गणेश महोत्सव का समापन भी किया जाता है। इस दिन भगवान गणेश को पूरे रिति-रिवाज और शुभ मुहूर्त के साथ विदा किया जाता है।
अनंत चतुर्दशी के दिन ही श्रद्धालु गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते हैं। हिंदू धर्म में अनंत चतुर्दशी का पर्व बहुत ही शुभ माना गया है। अनंत चतुर्दशी का पर्व भगवान विष्णु को समर्पित है। बता दें कि भाद्रमाह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि बहुत खास होती है क्योंकि इस तिथि को अनंत चतुर्दशी कहा जाता है। आइए जानते हैं अनंत चतुर्दशी की तिथि और इस दिन का महत्व।
Anant Chaturdashi 2025 Tithi: कब मनाई जाएगी अनंत चतुर्दशी

अनंत चतुर्दशी हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण पर्व है। इस दिन लोग भगवान विष्णु की पूजा करते हैं। इसके अलावा यह दिन भगवान गणेश के विसर्जन का दिन भी कहलाता है। इस दिन सभी भक्त भगवान गणेश का पूरे विधि-विधान से विसर्जन करते हैं और 10 दिनों तक चलने वाला गणेश महोत्सव का समापन भी होता है।
भगवान गणेश को एक दिन, ढाई दिन, पांच दिन, सात दिन या एग्यारह दिन यानी अनंत चतुर्दशी के दिन रखकर बप्पा को विदा किया जाता है। इस साल सितंबर को सुबह 3 बजकर 14 मिनट पर अनंत चतुर्दशी तिथि की शुरुआत होगी। वहीं यह तिथि 7 सितंबर को मध्यरात्रि 1 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगी। यानी की उदय तिथि के अनुसार अनंत चतुर्दशी का पर्व इस साल 6 सितंबर को मनाया जाएगा।
Also Read:- Lalbaugcha Raja Ganpati 2025: आखिर क्यों है लालबागचा राजा की इतनी मान्यता, जाने इसका इतिहास
Anant Chaturdashi Mahatav: जानें अनंत चतुर्दशी का महत्व

अनंत चतुर्दशी का पर्व काफी महत्वपूर्ण है। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूपों की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अनंत चतुर्दशी के दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं। इस दिन का महत्व इस बात से ही पता चल रहा है कि इस दिन व्रत रखना काफी शुभ माना जाता है।
इस दिन व्रत करने से भक्त को दुखों से मुक्ति मिलती है और भगवान विष्णु की कृपा बरसती है। इसके साथ ही इस दिन व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करने से कष्टों के छुटकारा मिलता है। धन-धान्य, सुख-संपदा और संतान आदि की कामना के लिए भी अनंत चतुर्दशी का व्रत किया जाता है।
Also Read:- Jitiya Vrat 2025 Date: 14 या 15 सितंबर, कब रखा जाएगा जितिया व्रत? जानें शुभ मुहूर्त और व्रत कथा
Ganesh Visarjan Shubh Muhurat : जानें अनंत चतुर्दशी पर किस मुहूर्त में करें गणेश विसर्जन

इस साल अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन के 5 पांच शुभ मुहूर्त हैं, इस शुभ मुहूर्त में आप भगवान गणेश का विसर्जन कर सकते हैं। इस साल चौघड़िया मुहूर्त में बन रहे हैं वह इस प्रकार हैं-
शुभ चौघड़िया मुहूर्त: सुबह 7 बजकर 36 मिनट से लेकर सुबह 9 बजकर 10 मिनट तक रहेगा।
अपराह्न मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) दोपहर 12 बजकर 19 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 02 मिनट तक रहेगा।
सायाह्न मुहूर्त (लाभ) - शाम 06 बजकर 37 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 02 मिनट तक रहेगा।
इसके साथ ही रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) रात 09 बजकर 28 मिनट से लेकर अर्धरात्रि 1 बजकर 45 मिनट तक 7 सितंबर को रहेगा।
उषाकाल मुहूर्त (लाभ) सुबह 4 बजकर 36 मिनट से लेकर सुबह 06 बजकर 02 मिनट तक 7 सितंबर को रहेगा।
पंचांग के अनुसार, इन शुभ मुहूर्त में किसी भी समय आप गणेश विसर्जन कर सकते हैं।
Also Read:- Shukrawar puja vidhi in Hindi: शुक्रवार का व्रत रखने से घर में आएगी सुख-शांति, जानिए क्या है पूजा की विधि