W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Anant Chaturdashi Wishes & Quotes: इन खास संदेशों के जरिए, अपनों को भेजें अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

02:15 PM Sep 04, 2025 IST | Bhawana Rawat
anant chaturdashi wishes   quotes  इन खास संदेशों के जरिए  अपनों को भेजें अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं
Advertisement

Anant Chaturdashi Wishes & Quotes: हिन्दू धर्म में अनंत चतुर्दशी का बहुत महत्व है। यह भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, इसे अनंत चौदस नाम से भी जाना जाता है। इस साल अनंत चतुर्दशी का पर्व 6 सितंबर, शनिवार को मनाया जाएगा। यह पर्व भगवान विष्णु को समर्पित है, इसमें उनके 14 अनंत रुपों की पूजा की जाती है। अनंत चतुर्दशी व्रत का संबंध महाभारत काल से भी है, सबसे पहले यह व्रत पांडवों ने किया था और उनके सारे कष्ट दूर हुए थे।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार,इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करने से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं। इस पावन अवसर पर आप आपने दोस्तों, रिश्तेदारों या किसी खास को शुभकामनाएं देने के लिए आपको कुछ स्पेशल विशेज और कोट्स बताते हैं।

अनंत चतुर्दशी शुभ मुहूर्त (Anant Chaturdashi Shubh Muhurat)

  • चतुर्दशी तिथि प्रारंभ- 06 सितंबर को 03:12 AM से
  • चतुर्दशी तिथि समाप्त - 07 सितंबर को 01:41 AM तक
  • पूजा मुहूर्त- 06:02 AM से 01:41 AM, 7 सितंबर तक

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं (Anant Chaturdashi Wishes & Quotes)

Anant Chaturdashi Wishes & Quotes

1. श्रीहरि की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता है नारायण के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं!

2. श्रीहरि हैं सबके दाता,
विष्णु जी ही भाग्यविधाता,
जब कोई और काम नहीं आता,
नारायण ही साथ निभाता।
Happy Anant Chaturdashi

3. कर दो हमारे जीवन से हर दुख-दर्द का नाश,
चिंतामण कर दो कृपा,
पूर्ण कर दो सब काज।
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं!

Anant Chaturdashi Wishes & Quotes

4. कोई दौलत का दीवाना,
कोई शोहरत का दीवाना,
पर मेरा दिल शीशे सा,
मैं तो बस भगवान विष्णु का दीवाना।
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं!

5. विष्णु की माया बन जाऊं,
कलयुग की अनुपम कहानी बन जाऊं,
मेरे भगवान की कृपा हो जाए तो
मैं भी धनुर्धर अर्जुन बन जाऊं।।
Happy Anant Chaturdashi

6. पग में फूल खिलें,
हर खुशी आपको मिले।
कभी न हो दुखों से सामना,
ये ही है मेरी आपके लिए अनंत चतुर्दशी की शुभकामना!

7. भगवान विष्णु की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया।
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Anant Chaturdashi Wishes & Quotes

8. मर-मर के तू लाख जन्म ले ले,
हाथ में तेरे राख भी ना आयेगा।
आरंभ तुम्हारा, नारायण से है,
अंत में तू श्रीहरि के शरण में जायेगा।
Happy Anant Chaturdashi

9. अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर,
आओ सब करें श्रीहरि विष्णु को नमन
हर कोई हो स्नेह से बंधा,
मन की भक्ति कर दो अर्पण।
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं!

10. वैरागी बने तो जग छूटे,
सन्यासी बने तो छूटे शरीर
श्याम से प्यार हो जाये
तो छूटे धरती के सारे बंधन।
Happy Anant Chaturdashi

यह भी पढ़ें: Anant Chaturdashi 2025: कब मनाई जाएगी अनंत चतुर्दशी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Anant Chaturdashi 2025: हिंदू धर्म में अनंत चतुर्दशी का काफी बड़ा है। यह दिन सनातन धर्म में काफी पवित्र दिन माना जाता है। बता दें कि इस दिन ही गणेश महोत्सव का समापन भी होता है। अनंत चतुर्दशी की इस तिथि के दिन ही 10 दिनों तक चलने वाले गणेश महोत्सव का समापन भी किया जाता है। इस दिन भगवान गणेश को पूरे रिति-रिवाज और शुभ मुहूर्त के साथ विदा किया जाता है।

अनंत चतुर्दशी के दिन ही श्रद्धालु गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते हैं। हिंदू धर्म में अनंत चतुर्दशी का पर्व बहुत ही शुभ माना गया है। अनंत चतुर्दशी का पर्व भगवान विष्णु को समर्पित है। बता दें कि भाद्रमाह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि बहुत खास होती है क्योंकि इस तिथि को अनंत चतुर्दशी कहा जाता है। आइए जानते हैं अनंत चतुर्दशी की तिथि और इस दिन का महत्व।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Bhawana Rawat

View all posts

Advertisement
×