Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Anantnag Encounter News : रात भर से जारी मुठभेड़ खत्म, हिज्बुल का कमांडर ढेर, 3 जवान घायल

अनंतनाग जिले में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक कमांडर को ढेर कर दिया गया है।

08:59 AM Jun 04, 2022 IST | Desk Team

अनंतनाग जिले में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक कमांडर को ढेर कर दिया गया है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक कमांडर को ढेर कर दिया गया है। इसके अलावा सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल हो गए हैं।  पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि, आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने अनंतनाग के रिशीपोरा में शुक्रवार शाम घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। इसी दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में तीन सैनिक और एक नागरिक घायल हो गए।
पुलिस ने एके-47 समेत आपत्ति जनक सामग्री की बरामद
कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि, मुठभेड़ के दौरान हिजबुल कमांडर निसार खांडे मारा गया। पुलिस ने आईजीपी कुमार के हवाले से ट्वीट कर कहा, ‘प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एचएम के कमांडर निसार खांडे को मार गिराया गया। उसके पास से एक एके-47 राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। इसके अलावा सुरक्षा बल के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। 
Advertisement

पिछले महीने भी ढेर हुआ था हिज्बुल का एक आतंकी
पुलिस के मुताबिक आतंकी खांडे पिछले एक महीने में अनंतनाग में मुठभेड़ में मारा गया हिजबुल का दूसरा कमांडर था। इससे पहले सात मई को पहलगाम के जंगलों में हिजबुल मुजाहिदीन का एक शीर्ष कमांडर अशरफ खान उर्फ ??अशरफ मौलवी और उसके दो साथी मारे गए थे।

Advertisement
Next Article