For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

BCCI नमन अवार्ड्स में अनन्या पांडे ने यशस्वी जायसवाल से सीखी नकरात्मकता को दूर करने की कला

मानसिक स्वास्थ पर अनन्या के सवाल का यशस्वी ने दिया प्रेरक जवाब

11:29 AM Feb 03, 2025 IST | Darshna Khudania

मानसिक स्वास्थ पर अनन्या के सवाल का यशस्वी ने दिया प्रेरक जवाब

bcci नमन अवार्ड्स में अनन्या पांडे ने यशस्वी जायसवाल से सीखी नकरात्मकता को दूर करने की कला

हाल ही में महाराष्ट्र के मुंबई में BCCI नमन अवार्ड्स 2025 का आयोजन किया गया था। इस इवेंट में भारतीय बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भारत के कुछ अन्य स्पोर्ट्स खिलाड़ियों के साथ एक कार्यक्रम के दौरान एक-दूसरे से बातचीत की। अनन्या ने जायसवाल से मानसिक स्वास्थ पर एक सवाल पूछा जिसके बाद 23 वर्षीय खिलाड़ी ने बताया की वो अपने आस-पास की नाकरात्मकता से कैसे निपटते हैं। उन्होंने कहा की वो उन चीज़ो के बारे में ज्यादा नहीं सोचते जिन्हें वो नियंत्रित नहीं कर सकते।

अनन्या ने पूछा,

“क्या आपने कुछ ऐसा पढ़ा है जो किसी खेल, या अभ्यास सेशन या ऐसी किसी भी चीज़ से पहले आपको पूरी तरह से विचलित कर देता है?” इसके जवाब में यशस्वी ने कहा, “नहीं, मैं मतलब सोचता नहीं हूँ।”

Advertisement

इस जवाब से प्रभावित होकर अनन्या ने जायसवाल के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की और कहा की वह उनका अनुकरण करना चाहती है और चाहती है की वह अपने आस-पास की नकरात्मकता को भी नज़रअंदाज कर सके। “काश मैं भी तुम्हारे जैसा बन पाती। मुझे भी नहीं सोचना है,” अनन्या ने कहा।

जायसवाल ने आगे कहा,

“तो मैं बस ये कोशिश करता हूं कि मेरे नियंत्रण में क्या है, मैं क्या कर सकता हूं, मैं अपना ऊपर फोकस कर सकता हूं, अपने दिमाग पर काम कर सकता हूं। मेरा सारा फोकस एक ही चीज पर रहता है, मुझे क्या करना है।”

जायसवाल के अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत काफी शानदार रही है। उन्होंने अब तक 19 टेस्ट खेले है और 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए। उनके टी20 करियर के बात की जाए तो वो तक 23 मैच खेल चुके है और 36.15 की औसत से 723 रन बना चुके है। वर्तमान में जायसवाल टेस्ट फॉर्मेट में चौथे नंबर पर हैं और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की स्क्वाड का हिस्सा हैं।

Advertisement
Author Image

Darshna Khudania

View all posts

Advertisement
×