BCCI नमन अवार्ड्स में अनन्या पांडे ने यशस्वी जायसवाल से सीखी नकरात्मकता को दूर करने की कला
मानसिक स्वास्थ पर अनन्या के सवाल का यशस्वी ने दिया प्रेरक जवाब
हाल ही में महाराष्ट्र के मुंबई में BCCI नमन अवार्ड्स 2025 का आयोजन किया गया था। इस इवेंट में भारतीय बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भारत के कुछ अन्य स्पोर्ट्स खिलाड़ियों के साथ एक कार्यक्रम के दौरान एक-दूसरे से बातचीत की। अनन्या ने जायसवाल से मानसिक स्वास्थ पर एक सवाल पूछा जिसके बाद 23 वर्षीय खिलाड़ी ने बताया की वो अपने आस-पास की नाकरात्मकता से कैसे निपटते हैं। उन्होंने कहा की वो उन चीज़ो के बारे में ज्यादा नहीं सोचते जिन्हें वो नियंत्रित नहीं कर सकते।
अनन्या ने पूछा,
“क्या आपने कुछ ऐसा पढ़ा है जो किसी खेल, या अभ्यास सेशन या ऐसी किसी भी चीज़ से पहले आपको पूरी तरह से विचलित कर देता है?” इसके जवाब में यशस्वी ने कहा, “नहीं, मैं मतलब सोचता नहीं हूँ।”
इस जवाब से प्रभावित होकर अनन्या ने जायसवाल के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की और कहा की वह उनका अनुकरण करना चाहती है और चाहती है की वह अपने आस-पास की नकरात्मकता को भी नज़रअंदाज कर सके। “काश मैं भी तुम्हारे जैसा बन पाती। मुझे भी नहीं सोचना है,” अनन्या ने कहा।
जायसवाल ने आगे कहा,
“तो मैं बस ये कोशिश करता हूं कि मेरे नियंत्रण में क्या है, मैं क्या कर सकता हूं, मैं अपना ऊपर फोकस कर सकता हूं, अपने दिमाग पर काम कर सकता हूं। मेरा सारा फोकस एक ही चीज पर रहता है, मुझे क्या करना है।”
जायसवाल के अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत काफी शानदार रही है। उन्होंने अब तक 19 टेस्ट खेले है और 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए। उनके टी20 करियर के बात की जाए तो वो तक 23 मैच खेल चुके है और 36.15 की औसत से 723 रन बना चुके है। वर्तमान में जायसवाल टेस्ट फॉर्मेट में चौथे नंबर पर हैं और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की स्क्वाड का हिस्सा हैं।