Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ईशान खट्टर या विजय देवरकोंडा नहीं बॉलीवुड के इस हैंडसम हंक को डेट कर रही अनन्या पांडे

अनन्या पांडे के अफेयर की खबरें आ रही है और खास बात ये है कि जिस हैंडसम हंक के साथ अनन्या के डेटिंग की खबरें आ रही हैं ना तो वो अनन्या का कोई कोस्टार है ना ही दोनों कभी साथ देखे गए हैँ।

02:13 PM Jul 12, 2022 IST | Desk Team

अनन्या पांडे के अफेयर की खबरें आ रही है और खास बात ये है कि जिस हैंडसम हंक के साथ अनन्या के डेटिंग की खबरें आ रही हैं ना तो वो अनन्या का कोई कोस्टार है ना ही दोनों कभी साथ देखे गए हैँ।

करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट
ऑफ द इयर 2 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अनन्या पांडे अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर
चर्चे में है। अनन्या पांडे अपने
खाली पीली कोस्टार ईशान खट्टर को डेट कर रही थी। दोनों के रिलेशनशिप
की शुरुआत फिल्म के सेट से ही हुई थी जिसके बाद कई मौकों पर दोनों को साथ देखा
गया। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय के लिए नहीं चल पाया। अब एक बार फिर अनन्या
पांडे के अफेयर की खबरें आ रही है और खास बात ये है कि जिस हैंडसम हंक के साथ
अनन्या के डेटिंग की खबरें आ रही हैं ना तो वो अनन्या का कोई कोस्टार है ना ही
दोनों कभी साथ देखे गए हैँ।

Advertisement

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक
बॉलीवुड के हैंडसम हंक आदित्य कपूर अनन्या पांडे को डेट कर रहे हैं। अनन्या और
आदित्य को पब्लिकली कभी साथ में नहीं देखा गया है।
लेकिन ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि, ये दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं।
वैसे
, अभी तक इन दोनों ने अपने
रिश्ते को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच में दोस्ती से कहीं कुछ ज्यादा हो सकता है।

आदित्य कपूर का
नाम इससे पहले 
श्रद्धा कपूर के साथ जुड़ चुका है। दोनों ‘आशिकी 2’ और ‘ओके जानू’ में नजर आए थे। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को पब्लिक नहीं किया। लेकिन
माना जाता है कि ‘ओके जानू’ के फ्लाप होने के साथ ही दोनों का रिश्ता भी खत्म हो
गया।

वहीं वर्क फ्रंट
की बात करें तो आदित्य रॉय कपूर का फिल्म ‘ओम द बैटल विदइन’ में इसी महीने सिनेमाघरों
में आयी लेकिन फिल्म वो कमाल  नहीं दिखा
सकी जिसकी उम्मीद थी। फिल्म में आदित्य के साथ संजना संघी भी है। इसके अलावा
आदित्य ‘मंलग 2’ औऱ ‘गुमराह’ में नजर आएंगे।

अनन्या पांडे
जल्द ही फिल्म ‘लाइगर’ में विजय देवरकोंडा के साथ नजर आने वाली है। हाल ही में फिल्म
का पहला गाना रिलीज किया गया। फैंस को अनन्या और विजय की कैमिस्ट्री काफी पसंद आ
रही है।

Advertisement
Next Article