Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अनन्या पांडे ने सुहाना खान-शनाया कपूर संग अपनी बॉन्ड पर किया खुलासा

10:26 AM Apr 18, 2024 IST | Anjali Dahiya

अनन्या पांडे बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर अपनी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान और शनाया कपूर के साथ दिखाई देती रहती है। अनन्या पांडे अपनी दोस्त सुहाना और शनाया संग बहुत अच्छी बॉन्ड शेयर करती हैं। तीनों ही साथ में अपने बिताए पलों की शानदार तस्वीरों और वीडियो शेयर करती रहती हैं जो सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोरती है। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और संजय कपूर की लाडली बेटी शनाया कपूर ये तीनों बचपन के दोस्त हैं। वहीं अब 'गहराइयां' एक्ट्रेस ने अपनी दोस्तों संग बॉन्ड को लेकर खुलासा किया है।

अनन्या पांडे ने सुहाना-शान्या को लेकर कही ये बात

हाल ही में फेमिना इंडिया के साथ बातचीत में अनन्या पांडे ने अपनी फ्रेंड शनाया कपूर और सुहाना खान के बारे में बात की। बता दें कि तीनों बचपन से ही एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छी बॉन्ड शेयर करते आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपनी दोनों सबसे अच्छी दोस्तों के बारे में बात करते हुए कहा कि 'सुहाना खान और शनाया कपूर मेरी सबसे अच्छी दोस्त है और वो दोनों मेरी लाइफ मेरी लिए बहुत इंपॉर्टेंट हैं वे मेरे साथ हर दुख सुख में साथ रही हैं। मेरे लिए खुशी की बात है वो दोनों मेरी दोस्त हैं।'

Advertisement

अनन्या, सुहाना-शनाया की खास बॉन्ड

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने आगे कहा कि 'मेरे लिए खुशी की बात है कि सुहाना खान और शनाया कपूर हम बचपन से एक साथ हैं। दोनों के साथ मुझे बहुत अच्छा महसूस होता है। सुहाना-शनाया मुझे हमेशा हर जगह कंफर्ट फील करती हैं। उनसे के साथ मैं हर चीज करने में खुस होती हूं। दोनों के साथ बहुत कंफर्टेबल लगता है। इसलिए मेरी उनके साश बॉन्ड इतनी अच्छी है।'

अनन्या पांडे का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अनन्या पांडे जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो के अपकमिंग वेब शो 'कॉल मी बे' में दिखाई देंगी जो कॉलिन डी कुन्हा के निर्देशन में बनी है। दूसरी ओर, सुहाना खान 'किंग' में अपने पिता शाहरुख खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी।

Advertisement
Next Article