Ananya Pandey Skin Care Secret: अनन्या पांडे के ग्लोइंग स्कन का राज, जानें उनका स्किन केयर सीक्रेट
अनन्या पांडे की खूबसूरत त्वचा का राज, जानें उनकी स्किन केयर आदतें
अनन्या पांडेबॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की स्किन काफी चमकदार दिखती है। बिना मेकअप के भी एक्ट्रेस की स्किन फ्लॉलेस नजर आती है। उनके इस ग्लोइंग स्किन का राज हैं उनका स्किन केयर रुटीन
एक्ट्रेस जेंटल क्लींजर का इस्तेमाल करती हैं। यह स्किन पर जमे प्रदुषण और धूल-मिट्टी को जेंटली साफ करता है
स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए एक्ट्रेस दिन में कई बार चहरे पर गुलाब जल स्प्रे करती हैं
Alia Bhatt Skin Care Tips: आलिया भट्ट के ग्लोंइग स्किन का राज हैं उनका ये स्किन केयर रुटीन
स्किन ऑयली न हो इसके लिए अनन्या पांडे लाइटवेट मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं
धूप से स्किन को बचाए रखने के लिए एक्ट्रेस सनस्क्रीन लगाना जरुरी समझती हैं
समय-समय पर एक्ट्रेस फेस पर दही से बने नैचुरल फेस मास्क का इस्तेमाल भी करती हैं
इसके अलावा एक्ट्रेस की हेल्दी डाइट और वॉटर इनटेक उनकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है
Hindi Poetry: “ये जवानी फिर कहां…” दिल को रास आने वाले दिलकश शेर