बेहद अतरंगी आउटफिट पहन रैंप वॉक करती नजर आईं अनन्या पांडे, पेरिस में दिखाया फैशन का जलवा
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। वो कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने रिलेशनसिप को लेकर खबरों में छाई रहती हैं। अनन्या पांडे इन दिनों पेरिस में हैं और वो भी एक खास मकसद से। दरअसल, एक्ट्रेस अनन्या पांडे पेरिस फैशन वीक का हिस्सा बनी हैं। बीते दिन ही इस मेगा फैशन इवेंट से उनका वीडियो सामने आया है। आनन्या पांडे इस वीडियो में रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरते दिख रही हैं। उनका स्टाइल काफी अलग और कूल नजर आ रहा है।
- आनन्या पांडे इस वीडियो में रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरते दिख रही हैं
- एक्ट्रेस अनन्या पांडे पेरिस फैशन वीक का हिस्सा बनी
अनन्या ने बिखेरा फैशन का जलवा
हाल में ही सामने आए इस वीडियो अनन्या पांडे रैंप पर वॉक कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक सीक्वेंस मिनी ड्रेस कैरी की है। इसके साथ ही उन्होंने हाथ में चलनी पकड़ रखी है, जो उनकी ड्रेस से ही जुड़ी हुई है। इसे पकड़े हुए ही वो रैंप पर वॉक कर रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि इसे पकड़कर चलना आसान नहीं है। अनन्या इस वीडियो में विदेशी मॉडल्स की तरह ही सावधानी से वॉक कर रही हैं और उनके चेहरे पर कोई शिकन देखने को भी नहीं मिल रही है।
View this post on Instagram
लोगों ने किया ट्रोल
वैसे उनके इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है। एक शख्स न एक्ट्रेस की तुलना उर्फी जावेद से कर दी और कहा कि आनन्या का फैशन उर्फी से इंस्पायर्ड ही है। वहीं एक शख्स ने लिखा कि एक्ट्रेस जूझ रही हैं। वहीं एक और शख्स ने लिखा कि इस फैशन को देखकर हंसी आती है।
आखिरी बार इन प्रोजेक्ट्स में आए नजर
एक्ट्रेस अनन्या पांडे के काम की बात करें तो वो हाल में ही 'खो गए हम कहां' में नजर आई थीं। इससे ठीक पहले वो 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आई थीं। 'खो गए हम कहां' में एक्ट्रेस के काम की काफी तारीफ हुई। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब अनन्या कई और फिल्मों में नजर आने वाली हैं। पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।