For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Anarkali Suit Designs: शादी में स्टाइल करें लेटेस्ट अनारकली सूट सेट, देखें डिजाइंस

06:59 AM Nov 21, 2024 IST | Priya Mishra
anarkali suit designs  शादी में स्टाइल करें लेटेस्ट अनारकली सूट सेट  देखें डिजाइंस

अनारकली सूट का फैशन एवरग्रीन है, मगर इसमें रोज ही कोई नया ट्रेंड देखने को मिलता है। बाजार में आपको अनारकली सूट में इतनी सारी वेराइटी देखने को मिल जाएगी कि आपके लिए किसी एक का चुनाव करना मुश्किल हो जाएगा।

अनारकली में आपको ट्रेडिशनल से लेकर इंडो-वेस्टर्न लुक तक मिल जाएगा। आप सेलिब्रिटीज के अनारकली लुक्स को भी रीक्रिएट कर सकती हैं।

आज हम आपको अनारकली सूट की कुछ ऐसी ही डिजाइंस दिखाएंगे, जिन्हें आप वेडिंग के अवसर पर पहनने के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।

नेट फैब्रिक का ट्रेंड पुराना है और पहले इसकी साड़ी और अनारकली सूट काफी लोकप्रिय थे। आज भी कुछ महिलाओं के पास वॉर्डरोब में नेट के अनारकली सूट होंगे।

चौड़े गोटे वाले अनारकली कुर्ते आजकल फिर से काफी ट्रेंड कर रहे हैं। फाइन कॉटन फैब्रिक के प्रिंटेड और नॉन प्रिंटेड गोटेदार अनारकली कुर्ते आपको बाजार में मिल जाएंगे।

चटापट्टी आर्ट लखनऊ की बहुत ही पुरानी और प्रसिद्ध आर्ट है, जिसे फैशन इंडस्ट्री ने खुले हाथों से अपनाया है। चटापट्टी का मतलब हुआ कई प्रकार के अलग-अलग फैब्रिक और वर्क का संगम।

यह सूट दिखने में हैवी होते हैं, मगर कैरी करने में यह बहुत ही ज्यादा लाइटवेट होते हैं। आप इन्‍हें रीक्रिएट करा सकती हैं और इसमें हैवी फैब्रिक्‍स भी एड ऑन करा सकती हैं।

किसी भी फंक्शन में आप कैटरीना कैफ के क्रीम कलर के चिकनकारी अनारकली सूट को भी पहन सकती हैं।

अगर आपका वजन ज्यादा है, तो आप विद्या बालन के इस अनारकली सूट को भी ट्राई कर सकती हैं। इस फुल-स्लीव सूट में जटिल गोटा पट्टी का काम देखने लायक था।

महिलाओं के बीच सिल्क के कपड़ों से बना अनारकली सूट का क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। महिलाएं सिंपल सिल्क वाले अनारकली सूट के साथ हैवी दुपट्टा और चूड़ीदार पजामा पहनना पसंद करती हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×