Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लाइव शो कर रही थी एंकर, अचानक हुआ इजरायल का हमला, फिर...देखें दमिश्क के भयानक मंजर का VIDEO

09:02 PM Jul 16, 2025 IST | Amit Kumar
इजरायल

सीरिया की राजधानी दमिश्क में उस वक्त हड़कंप मच गया जब इजरायल ने अचानक हमला कर दिया. चारों तरफ धुएं का गुबार फैल गया. इसी दौरान एक टीवी चैनल पर लाइव शो चल रहा था, लेकिन धमाके इतने जोरदार थे कि वहां मौजूद एंकर डर के मारे शो छोड़कर भाग गई. इजरायल ने साफ तौर पर कहा है कि अगर सीरियाई सेना दक्षिण सीरिया में ड्रूज़ समुदाय पर हमला जारी रखती है, तो वह जवाबी कार्रवाई करेगा और सीरियाई सरकार को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को सीरियाई सरकार ने स्वेइदा शहर में सेना भेजी थी,  ताकि ड्रूज़ लड़ाकों और बेदुईन कबीलों के हथियारबंद लोगों के बीच हो रही झड़पों को रोका जा सके. लेकिन सेना की तैनाती के बाद उल्टा ड्रूज़ लड़ाकों और सेना के बीच भिड़ंत शुरू हो गई.

इजरायल में रह रहे ड्रूज़ लोगों की अपील

इजरायल में रहने वाले ड्रूज़ समुदाय के लोगों ने भी अपनी सेना से गुहार लगाई है कि वे सीरिया में अपने लोगों की सुरक्षा करें. एक ड्रूज़ धार्मिक नेता ने मंगलवार को कहा कि उनकी कौम पर सीरियाई सरकार बर्बर हमले कर रही है. सीरियाई सरकार का कहना है कि इलाके में जो हिंसा हो रही है, उसके पीछे अवैध हथियारबंद गिरोह हैं. उनका दावा है कि ड्रूज़ समुदाय पर कोई सरकारी हमला नहीं किया गया.

पहले भी कर चुका है इजरायल हमला

यह पहली बार नहीं है जब इजरायल ने सीरिया में हमला किया है. बशर अल-असद के शासन के दौरान भी इजरायल ने कई बार वहां बमबारी की थी. अब इजरायल ने नई सरकार से साफ कहा है कि वह दक्षिण सीरिया से अपनी सेना हटा ले. इजरायल ने ड्रूज़ समुदाय की सुरक्षा का वादा करते हुए गोलन हाइट्स से सटे सीरियाई इलाकों में अपनी सेना तैनात कर दी है, जो इजरायल के कब्जे में हैं.

इजरायली नेताओं के बयान

इजरायली रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने बुधवार को कहा कि जब तक सीरियाई सरकारी सेना इन इलाकों से नहीं हटती, तब तक इजरायल की तरफ से हमले जारी रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार ने बात नहीं मानी तो इजरायल और सख्त कदम उठाएगा. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी बयान दिया कि इजरायल, सीरिया के दक्षिण-पश्चिमी इलाके को एक शांतिपूर्ण ज़ोन बनाए रखना चाहता है और वहां के ड्रूज़ लोगों की रक्षा करना उसकी ज़िम्मेदारी है.

यह भी पढ़ें-ईरान के बाद अब इस देश के पीछे पड़ा इजराइल, राष्ट्रपति को खत्म करने का किया ऐलान!

Advertisement
Advertisement
Next Article