Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जय श्री राम के जयकारों से गुंजयमान हुआ प्राचीन श्री राम लीला मैदान

NULL

02:19 PM Nov 19, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना  : हजारों स्कूली बच्चों के हाथ में भगवा ध्वज, चेहरे पर उत्साह और श्री हनुमान चालीसा पढने की लालसा आज दरेसी के ऐतहासिक मैदान में देखने को मिल रही थी और स्टेज पर विराजमान संत महापुरषों को देख कर लुधियाना के कुम्भ नगरी होने का आभास हो रहा था।

श्री हिन्दू न्यायपीठ द्वारा ऐतिहासिक दरेसी ग्राउंड में आयोजित 11वां सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का जिसमें 105 से अधिक स्कूलों के हजारो बच्चों ने संत समाज के सानिध्य में एक स्वर से प्रख्यात भजन गायक शिव भारद्वाज के साथ मिल कर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया और इस विशाल श्री हनुमान चालीसा पाठ रूपी यज्ञ में पंजाब भर से संत समाज बच्चों को आशीर्वाद देने पहुंचा जिनमें मुख्य रूप से महंत रामेश्वर दास त्यागी जी,महामंडलेश्वर 1008 दयानन्द सरस्वती जी महाराज,महामंडलेश्वर 1008वेद भारती जी महाराज,स्वामी अध्यात्मानन्द पुरी जी महाराज,दण्डी स्वामी देवेश्वरानन्द जी महाराज,महंत लक्ष्मण दास जी(होशियारपुर),स्वामी विष्णु दास,स्वामी रघुबीर दास जी महाराज(गोरायां),स्वामी हरी जी महाराज,बाबा जतिंदर बांसल,राजेश्वरी देवी जी महाराज,लत्ता देवी जी महाराज,महंत नारायण दास पुरी,गौ सेवक संघ प्रमुख स्वामी कृष्णानंद जी महाराज,चंद्रेश्वर गिरी जी महाराज,कालका सेवा संघ प्रमुख गुरप्रीत सिंह जी,दविंदर सूद जी,सुखपाल जी महाराज,स्वामी विवेक भारती,बाबा भल्ला,आदि संत समाज उपस्थित हुआ और कार्यक्रम के दौरान संत समाज द्वारा अपने प्रवचनों के माध्यम से श्री हनुमान चालीसा पाठ का महत्त्व बताया गया और बच्चों को शपथ दिलाई गयी कि वह प्रतिदिन श्री हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।समारोह के दौरान पूरा प्राचीन राम लीला मैदान जय श्री राम के जयघोष से गुंजयमान हो उठा।

इस अवसर पर महंत रामेश्वर दास त्यागी जी ने कहा कि श्री हिन्दू न्याय पीठ ने आज से कुछ बर्ष पूर्व जो सनातन धर्म के प्रचार के लिए श्री हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से बीज अंकुरित किया था आज वह एक पेड का रूप धारण कर चुका है और भविष्य में इस की विशाल शाखाएं पुरे भारत बर्ष में फैल कर सनातन धर्म का प्रचार करेगी और देश के करोडों लोग इसकी छाँव में एक दिन एक लय में श्री हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। उन्होंने कहा कि आज कुछ असमाजिक और शरारती तत्व अपनी घिनौनी साजिशें रच कर हिन्दू सिख धर्म पर मतवेद पैदा कर लोगों को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहे है जोकि कभी भी सफल नही होगा और ऐसे देश विरोधी,समाज विरोधी,धर्म विरोधी तत्वों को श्री हिन्दू न्याय पीठ मुंह तोड जवाब देगी।

महामंडलेश्वर 1008वेद भारती जी महाराज,स्वामी कृष्णानंद जी महाराज,चंद्रेश्वर गिरी जी महाराज ने कहा कि श्री हनुमान चालीसा का हर शब्द अमृत तुल्य है जिसको हम अपने जीवन में ढाल कर अपने जीवन को साकार कर सकते है। श्री हिन्दू न्याय पीठ के प्रवक्ता प्रवीण डंग ने समारोह के दौरान कहा कि पाठ के माध्यम से हमारा मुख्य उद्देश्य देश में सनातन धर्म के प्रचार के साथ साथ देश में इसकी जडों को मजबूत करना है तांकि(बंगाल की तरह )अपने ही देश में हमें किसी हिन्दू त्योहार को मनाने की इजाजत न लेनी पडी।

– रीना अरोड़ा

Advertisement
Advertisement
Next Article