Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Abhishek Sharma के आंधी में उड़ा आंध्रा, जीत हासिल करते हुए रच दिया इतिहास

09:01 PM Oct 17, 2023 IST | Abhinav Singh Kashyap

कल से सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी शुरु हो चुका है, जिसमें भारत के लगभग सभी राज्य पार्टिसिपेट कर रहे हैं। वहीं आज भी कई मुकाबले खेले गए, मगर सबसे बड़ा मुकाबला पंजाब और आंद्रा के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब की टीम ने इतिहास रच दिया। वहीं इस मुकाबले के हीरो रहे अभिषेक शर्मा, जो कि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए जबरदस्त पारी खेली।

Advertisement

रांची के मैदान पर ग्रुप सी के इस मुकाबले में  पंजाब के कप्तान मंनदीप सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और स्कोरबोर्ड पर लगा दिए 20 ओवर में 6 विकेट पर 275 रन। इसी टोटल के साथ पंजाब ने सईद मुस्ताक अली ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। इस रिकॉर्ड को स्थापित करने में अभिषेक शर्मा का सबसे बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 51 गेंदों पर 9 छक्के और 9 चौके की मदद से 112 रन बनाए। अभिषेक ने पहले विकेट के लिए प्रभसिमरन सिंह के साथ 93 रनों की साझेदारी की मगर प्रभसिमरन सिंह 24 पर आउट हो गए।

अभिषेक शर्मा  ने 42 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। वहीं अनमोलप्रीत सिंह ने भी 26 गेंदों पर 6 चौके और 9 छक्के की मदद से 87 रन की तूफानी पारी खेली। वो अंतिम ओवर में 300 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वहीं सनवीर सिंह नाबाद रहकर 6 गेंदों पर 15 रन बनाए। हालांकि आंध्रा ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की। रिकि भॉल नाबाद रहकर 52 गेंदों पर 104 रन बनाए। हालांकि उनका किसी और खिलाड़ी ने साथ नहीं दिया और टीम मात्र 170 ही बना पाई और 105 रन से मुकाबले को हार गई।

पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा हरप्रीत बरार ने 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा सिद्धार्थ कॉल ने 2 विकेट हासिल किए।तो पंजाब को अपनी पहली जीत मिल चुकी है और अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त पारी खेली। तो अब देखने वाली बात होगी कि आगे पंजाब क्या इसी तरह का प्रदर्शन करती है।

Advertisement
Next Article