For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आंध्र प्रदेश सीएम जगन रेड्डी पर विजयवाड़ा में रोड शो के दौरान हमला, माथे पर लगी चोट,PM मोदी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

02:28 AM Apr 14, 2024 IST | Shera Rajput
आंध्र प्रदेश सीएम जगन रेड्डी पर विजयवाड़ा में रोड शो के दौरान हमला  माथे पर लगी चोट pm मोदी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में शनिवार को अपनी पार्टी वाईएसआरसीपी के लिए प्रचार कर रहे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी पर शनिवार को अज्ञात व्यक्तियों ने पथराव किया जिसमें वह घायल हो गए. सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी के घायल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्टीत करते हुए जल्द स्वस्थ होने की कामना की।


बता दे की इससे पहले आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात लोगों ने कथित रूप से मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी पर पत्थर फेंके जिसमें वह घायल हो गये।
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख की बाईं भौंह पर पत्थर से चोट लगी है। डॉक्टरों ने उन्हें बस में तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान किया।
घटना 'मेमंथा सिद्धम् यात्रा' के दौरान उस समय हुई जब वह विशेष प्रचार बस पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। यात्रा अभी सिंह नगर ढाबा कोटला सेंटर पर थी।
वाईएसआरसीपी के विधायक वेलमपल्ली को भी बाईं आंख में चोट लगी
जगन मोहन रेड्डी के बगल में खड़े वाईएसआरसीपी के विधायक वेलमपल्ली को भी बाईं आंख में चोट लगी है।
वाईएसआरसीपी नेताओं को संदेह है कि जगन मोहन रेड्डी पर कैट बॉल फेंका गया था जिससे वह घायल हो गये।
उपचार के बाद जगन मोहन रेड्डी ने अपनी बस यात्रा जारी
प्राथमिक उपचार के बाद जगन मोहन रेड्डी ने अपनी बस यात्रा जारी रखी। विजयवाड़ा के वाईएसआरसीपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि हमले के पीछे तेलुगुदेशम पार्टी के पदाधिकारियों का हाथ है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×