W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एनआईए ने बोधगया में विस्फोट स्थल पर दल भेजा 

NULL

10:12 PM Jan 20, 2018 IST | Desk Team

NULL

एनआईए ने बोधगया में विस्फोट स्थल पर दल भेजा 
Advertisement

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बोधगया में विस्फोट स्थल के लिए आज एक दल भेजा। बोधगया में चाय की एक दुकान में एक फ्लास्क में छोटा-सा विस्फोट हुआ था। पटना जोन के पुलिस महानिरीक्षक एन एच खान ने कल बताया था पुलिस के एक दल को तलाश अभियान के दौरान कालचक्र मैदान के क्षेत्र से दो बम भी मिले। वहां पर दलाई लामा उपदेश दे रहे थे।

एनआईए के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि एजेंसी ने पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी समेत एक दल भेजा है और साथ में विस्फोटक विशेषज्ञों को भी घटनास्थल पर भेजा है। एनआईए प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बताया जा रहा है कि मैदान के सामने चाय की एक दुकान में एक जेनरेटर के अंदर रखे फ्लास्क में विस्फोट हुआ। पुलिस को कुछ तारें बाहर निकलती दिखाई दीं। बाद में पुलिस ने इलाके की छानबीन की तथा दो वस्तुएं बरामद की गई जिनके विस्फोटक यंत्र होने का संदेह है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक समेत एनआईए अधिकारियों का एक दल और एक विस्फोटक विशेषज्ञ घटनास्थल के लिए रवाना हो गया। तिब्बत के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा एक जनवरी को बोधगया आए थे और उनके एक महीने तक वहां रहने की संभावना है। बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गियर समेत कई गणमान्य लोग बौद्ध भिक्षु से आशीर्वाद लेने हाल ही में बोधगया गए थे। वर्ष 2013 में महाबोधि मंदिर में सिलसिलेवार विस्फोट हुए थे जिसमें दो भिक्षु समेत पांच लोग घायल हो गए थे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×