आंध्र प्रदेश : PM मोदी ने ONGC's के यू-फील्ड की तटवर्ती सुविधाओं का किया उद्घाटन
आंध्र प्रदेश के बी आर अंबेडकर कोनासीमा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) की ‘यू-फील्ड’ तटवर्ती सुविधाओं को राष्ट्र को समर्पित किया।
05:11 PM Nov 12, 2022 IST | Desk Team
आंध्र प्रदेश के बी आर अंबेडकर कोनासीमा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) की ‘यू-फील्ड’ तटवर्ती सुविधाओं को राष्ट्र को समर्पित किया।सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस कंपनी ओएनजीसी ने एक बयान में कहा कि यह परियोजना विशाखापत्तनम में 10,700 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न अन्य विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के साथ राष्ट्र को समर्पित की गई है।
Advertisement
क्षेत्र से उत्पादन कब होगा शुरू
ओएनजीसी ने यह नहीं बताया कि इस क्षेत्र से उत्पादन कब शुरू किया जाएगा। यू-फील्ड बंगाल की खाड़ी में कृष्णा गोदावरी बेसिन ब्लॉक केजी-डीडब्ल्यूएन-98/2 में स्थित है। उपयोगकर्ताओं को भेजने से पहले क्षेत्र से प्राकृतिक गैस को समुद्र के नीचे पाइपलाइनों के जरिये तटवर्ती सुविधा में लाया जाएगा।
पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए वरदान हुई साबित
Advertisement
ओएनजीसी(ONGC) ने कहा कि इस इस परियोजना के लिए उप-समुद्री संरचनाएं देश में पहली बार चेन्नई के कट्टुपल्ली यार्ड में तैयार की जा रही हैं। यह एक ऐसी क्षमता है जो व्यापक कौशल विकास के साथ घरेलू अन्वेषण और उत्पादन (ईएंडपी) पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए एक वरदान साबित हुई है।