आंध्रा में महिला को पार्सल में मिली लाश, 1.30 करोड़ न मिलने पर अंजाम भुगतने की धमकी
आंध्र प्रदेश की वेस्ट गोदावरी में महिला को पार्सल में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है।
आंध्र प्रदेश की वेस्ट गोदावरी में महिला को पार्सल में एक लाश मिली है। उसे एक लेटर भी मिला है, जिसमें लिखा है कि 1 करोड़ 30 लाख रुपए दो, वरना तुम्हारा भी ऐसा अंजाम होगा। वेस्ट गोदावरी पुलिस ने बताया कि पार्सल येंदागंडी गांव में रहने वाली महिला नागा तुलसी के निर्माणाधीन घर में गुरुवार की रात ऑटो रिक्शा के जरिए पहुंचाया गया था। महिला घर में अकेली रहती थी। पति 10 साल पहले लापता हुआ था।
‘तुम्हारे पति ने लिया था 3 लाख लोन, जो हो चुका है 1.35 करोड़’
शव के साथ नोट में लिखा है-आपके पति ने 2008 में 3 लाख रुपए लोन लिया था। जो अब 1.35 करोड़ रुपए हो गया है। परिवार के साथ कुछ बुरा होते नहीं देखना चाहती हो तो पूरी रकम चुका दो। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया है।
45 साल के पुरुष का है शव : पुलिस
पुलिस के मुताबिक शव 45 साल के पुरुष का है, जिसकी मौत 4-5 दिन पहले हुई है। हत्या का मामला या नैचुरल डेथ है, उसकी जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि हम बीते चार दिनों में लापता लोगों की जांच कर रहे हैं। पार्सल पहुंचाने वाले शख्स की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जल्द उसको ढूंढ लिया जाएगा।