कैरेबियन प्रीमियर लीग के मैच के दौरान आंद्रे रसेल के सिर पर लगी गेंद, वीडियो वायरल
जमैका तालावास और सेंट लूसिया जोउक्स के बीच मैच के दौरान वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के सिर पर गेंद लग गई।
09:13 AM Sep 13, 2019 IST | Desk Team
जमैका तालावास और सेंट लूसिया जोउक्स के बीच मैच के दौरान वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के सिर पर गेंद लग गई। रसेल उस समय बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने सिर पर हेलमेट पहन रखा था लेकिन जैसे ही उन्हें गेंद लगी तो मैदान के बाहर वह चले गए।
Advertisement
बता दें कि सीटी स्कैन के लिए रसेल को ले जाया गया था। रसेल की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पता चला की सिर पर गंभीर चोट रसेल को नहीं आई है। जिसके बाद क्रिकेट फैन्स ने चैन की सांस ली।
खबरों के मुताबिक, सबाइना पार्क में जमैका तालावास और सेंट लूसिया जोउक्स के बीच में बीते गुरुवार को मैच खेला गया था। जमैका तालावास की बल्लेबाजी के दौरान रसेल के सिर पर चोट 14वें ओवर में लगी। गेंदबाज ने बाउंसर गेंद डाली थी और उस पर रसेल पुल शॉट खेलना चाहते थे जिसकी वजह से गेंद उनके सिर पर लग गई।
दरअसल पुल शॉल लगाने के लिए उन्होंने अपना सिर घूमाया और गेंद जाकर उनके सिर पर लग गई। सिर पर गेंद लगने के बाद मैदान पर रसेल गिर गए थे। उसके बाद मैदान पर जितने भी खिलाड़ी थी वह जल्दी से आंद्रे रसेल के पास आए और उन्होंने रसेल का हेलमेट हटाकर उनकी चोट देखी।
मैदान पर गिरने के बाद रसेल को वहां से बाहर ले जाया गया था जिसके बाद उनका सीटी स्कैन करवाया गया। सीटी स्कैन की रिपोर्ट में साफ हो गया कि सिर पर किसी भी तरह की गंभीर चोट रसेल के नहीं आई है। इस मैच में तालावास टीम ने 170 रनों के स्काेर का पीछा करते हुए जीत दर्ज कराई।
Advertisement