Pixel स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी, Google ने लॉन्च किया तगड़ा Android अपडेट, मिलेंगे कई फीचर
Android 16 QPR Update: Google ने भारतीय बाजार में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए है अब इन स्मार्टफोन के लिए दिग्गज कंपनी Google ने तगड़ा Android अपडेट 16 QPR पेश कर दिया है। इस नए अपडेट में कई नए फीचर्स, कस्टमाइजेशन, सिक्योरिटी और कई नए एक्सपीरियंस देखने को मिलेंगे। बता दें कि यह अपडेट कुछ ही Pixel स्मार्टफोन में दिया गया है। अगर आपके पास भी Pixel स्मार्टफोन है तो यह खबर आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है। विस्तार से जानते है इस अपडेट में क्या कुछ नया दिखेगा।
Android 16 QPR Update
इस नए अपडेट में AI-पावर्ड नोटिफिकेशन को भी शामिल किया गया है। इसमें AI की मदद से किसी भी लंबे चैट या मैसेज को छोटे फॉर्मेट में करके समरी तैयार कर देगा साथ ही स्क्रीन पर ज्यादा नोटिफिकेशन दिखना भी कम होगा और अलर्ट्स, मेल्स को भी साइलेंट कर सकता है।
Android 16 Customization features
नए अपडेट में अब यूजर्स को कस्टमाइजेशन के भी विकल्प मिलेंगे जिसमें किसी भी आइकन को कस्टम करना, थीम आइकन बदलना और ऑटोमेटिक डार्क लाइट कस्टमाइजेशन का विकल्प अब यूजर्स को मिलेगा।
Android 16 Parental Control
नए अपडेट के साथ ही नया पेरेंटल कंट्रोल भी अब यूजर्स को मिलेगा। बता दें कि इसमें डाउनटाइम शेड्यूल, स्क्रीन टाइम लिमिट को आसानी से सेट किया जा सकेगा और बच्चों के द्वारा प्रयोग किए जाने वाले ऐप्स पर भी कंट्रोल कर सकेंगे।
Android 16 QPR2 Improvements
यह तगड़ा अपडेट सभी स्मार्टफोन में नहीं मिलेगा सिर्फ Pixel 6 Series से ऊपर वाली सीरीज में यह अपडेट देखने को मिलेगा
- Pixel 6 Series
- Pixel 7 Series
- Pixel Tablet
- Pixel Fold
- Pixel Series
- Pixel 9, Series, 9 Pro Fold
- Pixel 10 Series, 10 Pro Fold