जंग के बीच अचानक Ukraine के कैफे पहुंची Angelina Jolie, एक्ट्रेस के बगल में बच्चे ने की ऐसी हरकत
लोगों की मदद के लिए यूनाइटेड नेशंस की गुडविल अंबेसडर और हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली भी हमेशा सबसे आगे रहती हैं और यही वजह है कि वह इस वीकेंड यूक्रेन के शहर लविव पहंची। इस दौरान उन्हें वहां के एक कैफे में स्पॉट किया गया।
इस समय दुनिया में हर तरफ बस यूक्रेन और रूस में चल रहे युद्ध की चर्चा हो रही
हैं। दोनों देशों के युद्ध की वजह से हालात बदतर बने हुए हैं। यूक्रेन में हर तरफ
तबाही का मंजर नजर आ रहा है। ऐसे में दूसरे देशों से लोग मदद के लिए हाथ बढा रहे
है। लोगों की मदद के लिए यूनाइटेड नेशंस की गुडविल अंबेसडर और हॉलीवुड स्टार
एंजेलिना जोली भी हमेशा सबसे आगे रहती हैं और यही वजह है कि वह इस वीकेंड यूक्रेन
के शहर लविव पहंची। इस दौरान उन्हें वहां के एक कैफे में स्पॉट किया गया। उनके इस
सरप्राइज विजिट से यूक्रेन के लोगों की आंखे उम्मीद से चमक उठी। एक्ट्रेस के इस
सरप्राइज विजिट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, एंजेलिना जोली यहां संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर)
के विशेष दूत के तौर पर पहुंची हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने यूक्रेन के मेडिकल
वॉलिंटियर्स से भी मुलाकात की। जो यूक्रेन के लोगों को चिकित्सकीय और मानसिक रुप
से सहायता पहुंचाते हैं। इसी के साथ वह बोर्डिंग स्कूल गईं जहां उन्होंने डोनेटस्क
क्षेत्र से निकाले गए अनाथों और घायल बच्चों से बातचीत की और उनके साथ सेल्फी भी
ली। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने बच्चों से वापस आने का वादा भी किया है।
यूक्रेन के शहर लविव में एक कैफे से एंजेलिना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अचानक एक कैफे में पहुंचकर सभी को
शॉक कर देती हैं लेकिन इस बीच उसी कैफे में बैठे हुए एक लड़के की नजर उन पर नहीं
जाती है या यूं कह लें कि वो इस कदर अपने फोन में खोया है कि उसे पता ही नहीं चला।
हालांकि वहां मौजूद बाकि लोग ऑस्कर विजेता ऐक्ट्रेस को घेर लेते है। वीडियो में
आगे एंजेलिना स्माइल करती और फैंस की तरफ हाथ हिलाते हुए उनका अभिवादन करती नजर आ
रही हैं।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘एंजेलिना जोली को लविवि में एक कॉफी शॉप में देखा गया। वह यूएन के एक हिस्से
के रूप में यूक्रेन पहुंचीं, रूसी आक्रमण से भागकर 5.3 मिलियन से अधिक लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया।’
बता दें कि हॉलीवुड
स्टार एंजेलिना जॉली तकरीबन दो दशक से संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी
उच्चायुक्त से जुड़ी हुई हैं और लोगों की भलाई के लिए काम करती हैं। इससे पहले
मार्च में यमन गृहयुद्ध के दौरान भी एक्ट्रेस ने शरणार्थियों को सहायता प्रदान करने
के लिए देश का दौरा किया था।