'सावंत तू गद्दार है', बागी MLA के खिलाफ शिवसैनिकों का आक्रोश, विधायक के कार्यालय में की तोड़फोड़
पुणे में गुस्साए शिवसैनिकों ने बागी MLA तानाजी सावंत के कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में तोड़-फोड़ के बाद दीवार पर ‘गद्दार सावंत’ लिख दिया।
01:21 PM Jun 25, 2022 IST | Desk Team
महाराष्ट्र के पुणे में गुस्साए शिवसैनिकों ने बागी MLA तानाजी सावंत के कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में तोड़-फोड़ के बाद दीवार पर ‘गद्दार सावंत’ लिख दिया। तानाजी सावंत परांदा विधानसभा सीट से शिवसेना के विधायक हैं।
Advertisement
जानकारी के मुताबिक शिवसेना पार्षद विशाल धनवाड़ और अन्य के नेतृत्व में करीब 100 शिवसैनिक व्यस्त कटराज चौक पर सावंत प्लाजा में एकत्र हुए, जहां शिवसेना विधायक तानाजी सावंत का चीनी कारखाना और कॉलेज स्थित है। शिवसेना के कार्यकर्ता जय शिवाजी का नारा लगाते हुए विधायक ताना जी के दफ्तर में घुस गए और तोड़ फोड़ शुरू कर दी।
शिवसैनिकों ने सावंत के खिलाफ ‘‘सावंत तू गद्दार है, हम शिव सैनिक हैं’’ के नारे लगाये और कार्यालय के पूरे फर्नीचर और कांच की खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया तानाजी सावंत के एकनाथ शिंदे समूह में शामिल होने के बाद से ही पुणे के शिवसैनिकों में आक्रोश है। बता दें कि तानाजी सावंत इस समय असम के गुवाहाटी में बागी विधायकों के साथ मौजूद हैं।
पार्टी बनाने में खून-पसीना बहाया, कोई आसानी से नहीं डाल सकता डाका : संजय राउत
Advertisement