अनिल अंबानी ने रिलायंस पावर, रिलायंस इंफ्रा के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा
अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने शुक्रवार को रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया।
05:32 AM Mar 26, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने शुक्रवार को रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। बता दे कि, इससे पहले भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड ने अनिल अंबानी के शेयर बाजारों में किसी सूचीबद्ध कंपनी से जुड़ने पर रोक लगा दी थी।
Advertisement
अनिल अंबानी ने डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा
Advertisement
दरअसल, रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि गैर-कार्यकारी निदेशक अनिल डी अंबानी सेबी के अंतरिम आदेश के बाद कंपनी के निदेशक पद से हट गए हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने भी शेयर बाजार को बताया कि अनिल अंबानी ने ‘सेबी के अंतरिम आदेश के अनुपालन’ में कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है।
Advertisement
धन निकालने का आरोप
आपको बता दें कि सेबी ने फरवरी में रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड, उद्योगपति अनिल अंबानी और तीन अन्य व्यक्तियों को कथित रूप से धन निकालने के आरोप में प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था।
राहुल सरीन अतिरिक्त निदेशक नियुक्त
रिलायंस समूह की दोनों कंपनियों ने कहा कि आर-पावर और आर-इन्फ्रा के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को राहुल सरीन को पांच साल के कार्यकाल के लिए स्वतंत्र निदेशक के रूप में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है। हालांकि, यह नियुक्ति आम बैठक में सदस्यों की मंजूरी के अधीन है।
अनिल अंबानी की कई कंपनियां दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही हैं
खबरों के अनुसार , ये खबर ऐसे समय में आई है जब अनिल अंबानी की कई कंपनियां दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही हैं। इनमें रिलायंस इंफ्राटेल (रिलायंस कम्युनिकेशंस की टावर शाखा), रिलायंस टेलीकॉम, रिलायंस नवल और रिलायंस कैपिटल शामिल हैं। इसके अलावा रिलायंस पावर के खिलाफ भी पीरामल ग्रुप की कंपनी पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस (पीसीएचएफएल) ने एनसीएलटी का दरवाजा खटखटाया है।

Join Channel