W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'लग्जरी लाइफस्टाइल, ₹5000 करोड़ का घर और हेलीपैड....', अनिल-मुकेश अंबानी में से कौन कितना अमीर? जानें दोनों की नेटवर्थ

07:03 PM Nov 03, 2025 IST | Amit Kumar
 लग्जरी लाइफस्टाइल  ₹5000 करोड़ का घर और हेलीपैड       अनिल मुकेश अंबानी में से कौन कितना अमीर  जानें दोनों की नेटवर्थ
Anil Ambani vs Mukesh Ambani (source: social media)
Advertisement

Anil Ambani vs Mukesh Ambani: भारत के जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी ने कभी खुद को दिवालिया घोषित किया था। उनके कई व्यवसाय और कंपनियां कर्ज में डूबी हुई थीं, जिससे उन्हें अपने कई संसाधनों और कंपनियों को बेचना पड़ा। हाल ही में, कोबरापोस्ट ने अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस ग्रुप पर 41,921 करोड़ रुपये से अधिक के फ्रॉड का आरोप लगाया।

Anil Ambani Net worth: 3,000 करोड़ की संपत्ति

इसके अलावा, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में उनकी संपत्तियों को जब्त किया। रिलायंस ग्रुप से जुड़ी 40 से अधिक संपत्तियां, जिनकी कुल कीमत लगभग 3,000 करोड़ रुपये आंकी गई थी, ED ने अपने कब्जे में ले लीं। कंपनी ने इन आरोपों का खंडन किया है और इसे निराधार बताया है। इसके बावजूद अनिल अंबानी ने अपने कारोबार में वापसी की कोशिश शुरू कर दी है।

Anil Ambani vs Mukesh Ambani
Anil Ambani vs Mukesh Ambani (source: social media)

Anil Ambani vs Mukesh Ambani: लग्जरी लाइफस्टाइल

अनिल अंबानी अपनी कंपनियों जैसे रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए फिर से सक्रिय हो रहे हैं। भले ही उनकी कंपनियां कर्ज में डूबी हैं, लेकिन वह बिजनेस में वापसी करने की कोशिश में लगे हैं। कर्ज और दिवालियापन के बावजूद, अनिल अंबानी अपनी शानदार जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं। उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी की एंटीलिया की तरह ही अनिल का घर 'एबोड' भी बेहद आलीशान है। 17 मंजिला इस घर में हेलीपैड, ओपन स्विमिंग पूल, टैरेस गार्डन, जिम और कई गैराज हैं। टॉप फ्लोर से मुंबई का शानदार दृश्य देखा जा सकता है।

अनिल अंबानी (Anil Ambani News) ने अपनी पत्नी टीना अंबानी को जन्मदिन पर 400 करोड़ रुपये की लग्जरी यॉट गिफ्ट की। इस यॉट का नाम 'Tian' रखा गया है, जो टीना और अनिल के नाम के पहले दो अक्षरों से मिलकर बना है। उनके पास बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस एक्सआरएस प्लेन भी है, जिसकी कीमत लगभग 311 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, उनके गैराज में कई महंगी कारें भी हैं।

Anil Ambani vs Mukesh Ambani
Anil Ambani vs Mukesh Ambani (source: social media)

Mukesh Ambani Net worth: मुकेश अंबानी की संपत्ति

मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी कुल संपत्ति 96.7 बिलियन डॉलर (लगभग 28 लाख करोड़ रुपये) मानी जाती है। यह अदाणी परिवार की संपत्ति से लगभग दोगुनी है। हुरुन-बार्कलेज की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के 300 सबसे अमीर परिवारों के पास कुल 1.6 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 140 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति है, जो देश की GDP का 40% से अधिक है।

अकेले अंबानी परिवार की संपत्ति GDP का 12% हिस्सा है।रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल अंबानी परिवार की संपत्ति में लगभग 10% की बढ़ोतरी हुई है। यही कारण है कि अंबानी परिवार देश के सबसे मूल्यवान पारिवारिक व्यवसाय का शीर्ष स्थान बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today 03 Nov: गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, जानें कितने अंक टूटा Sensex और Nifty

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×