टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Anil Vij का कांग्रेस पर हमला, पानी संकट पर उठाए सवाल

पंजाब सरकार पर अनिल विज का पानी विवाद में हमला

11:53 AM May 12, 2025 IST | Pankhil Verma

पंजाब सरकार पर अनिल विज का पानी विवाद में हमला

पंजाब की संस्कृति लोगों को पानी पिलाने की लेकिन ये (पंजाब सरकार )तो पानी छिन रहे है। पंजाब से पानी नहीं आ रहा है पानी हिमाचल प्रदेश से आ रहा है पानी पूरे देश का हम बस अपना हिस्सा माँग रहे हैं ।हम तो 8000क्यूस्कि पानी ही माँग रहे है। पानी के मुद्दे पर पंजाब की सरकार माहौल को ख़राब करने की कोशिश कर रही है उस वक्त जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है ये नहीं पता कल कब क्या होगा ? हमने पाकिस्तान का पानी रोका सिँधु संधि को स्थगित किया, लेकिन पंजाब ने आज हमारा हरियाणा का पानी ही रोक दिया है।

वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच चले युद्ध के बाद कांग्रेस की तरफ़ से मोदी सरकार पर निशाना साधने पर अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा अनिल विज ने कहा। इंदिरा गांधी ने देश का बेडागर्क किया इमरजेंसी लगाई फिर 1971 की लड़ाई में सेना ने जो जमीन जीती ऑन टेबल वो खत्म की। उस उक्त कोईशर्त नहीं रखी उस वक्त POK को लेकर अगर इंदिरा गांधी कोई शर्त रखी होती तो आज POK हमारा होता।

PM Modi के निमंत्रण पर भारत आएंगे Putin

Advertisement
Advertisement
Next Article