Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पशु तस्करी : सीबीआई के समक्ष पेश होने के बजाय अस्पताल पहुंचे TMC नेता अनुब्रत मंडल

पशु तस्करी मामले में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को सीबीआई के समक्ष पेश होने के लिए पांचवीं बार समन जारी किया गया था।

02:15 PM Apr 06, 2022 IST | Desk Team

पशु तस्करी मामले में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को सीबीआई के समक्ष पेश होने के लिए पांचवीं बार समन जारी किया गया था।

पश्चिम बंगाल के चर्चित पशु तस्करी मामले में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल सीबीआई के समक्ष पेश होने के बजाय अस्पताल पहुंच गए। ‘बैचेनी’ की शिकायत के बाद टीएमसी नेता बुधवार को कोलकाता के सरकारी अस्पताल पहुंच गए। सीबीआई ने पशु तस्करी मामले में उन्हें तलब किया था।
Advertisement
अधिकारियों ने बताया कि मंडल को सुबह करीब 11 बजे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश होने के लिए पांचवीं बार समन जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि वह पहले भी स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुए हैं।

WB : TMC नेता ने मनमोहन सिंह से संबंधित शेयर की फर्जी पोस्ट, विवाद बढ़ने के बाद की डिलीट

मंडल के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्हें सांस लेने में परेशानी समेत ‘बैचेनी’ की शिकायत थी, जिसके बाद वह एसएसकेएम अस्पताल गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की। सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि उन्हें मंडल की तरफ से अब तक कोई संदेश नहीं मिला है।
एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा, “हम अब भी उनका इंतजार कर रहे हैं।” तृणमूल के बीरभूम जिलाध्यक्ष मंडल केंद्रीय एजेंसी के सामने पहली बार पेश होने की अटकलों के बीच मंगलवार रात कोलकाता पहुंचे थे। पशु तस्करी मामले में उन्हें गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान करने से इनकार करने के एकल पीठ के आदेश को कलकत्ता हाई कोर्ट ने बरकरार रखा था, जिसके बाद सीबीआई ने मंडल को तलब किया था।
Advertisement
Next Article