टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जानवरों को कुछ यूं लड़नी पड़ती है जिंदगी के लिए जंग, वायरल वीडियो में देखें संघर्ष

08:32 AM May 27, 2024 IST | Viral Desk

Race between Impala and Cheetah : एक पुरानी कहावत है की जंगल में जब एक हिरन जागता है तो यही सोचता है की आज अगर तेज नहीं दौड़ा तो मारा जायूंगा (Race between Impala and Cheetah) ,तो वहीं एक शेर भी ये सोचकर उठता है की अगर आज तेज नहीं दौड़ा तो भूखा ही सोना पड़ेगा। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन जंगलो से जुड़े कई वीडियो वायरल (Race between Impala and Cheetah) होते है। जिनमें जानवरों के जीवन से जुड़े संघर्ष देखने को मिलते हैं। अब इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Race between Impala and Cheetah) पर एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उनके संघर्ष को देखा जा सकता है।

Advertisement

यहां देखे वायरल वीडियो

  Courtesy :वीडियो @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया

 

दरअसल ये वीडियो @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया जिसमें जंगल का संघर्षमयी जीवन (Race between Impala and Cheetah) दिखाई देता है। रोज की तरह कुछ टूरिस्ट का ग्रुप जंगल में सफारी के लिए निकलता है। तभी रिकॉर्डिंग (Race between Impala and Cheetah) करते वक्त एक शख्स के फोन में ऐसा दृश्य कैद हो जाता है, जिसे देख कर शुरुआत में कुछ समझ पाना मुश्किल था लेकिन चंद मिनटों में सब पता चल गया कि आखिर यहां हो क्या रहा है।

जान बचाते जानवर

Google Images

वायरल वीडियो में कई सारे इम्पाला समूह (Race between Impala and Cheetah) में रोड को तेज़ी से पार करते नजर आ रहे हैं । बता दें कि ये कोई खेल नहीं खेल रहे बल्कि अपनी जान बचा रहे हैं। बात ऐसी है कि इनके पीछे एक चीता पड़ा है जो प्रकृति नियम के अनुसार अपनी भूख को शांत करने का तरीका ही खोजता है जो एक आम बात है। चाहे इंसान हो या जानवर सब अपनी भूख को शांत करने के लिए तरीके ढूंढ ही लेते हैं। ये तो साफ है कि जो यह रेस जीतेगा वही अपनी जिंदगी को इनाम (Race between Impala and Cheetah) के तौर पर पाएगा।

यूजर्स ने किये कमेंट

वीडियो को अब तक 8 मिलियन लोग देख चुके हैं। वहीं, इस क्लिप के(Race between Impala and Cheetah)  वायरल होते ही दुनियाभर से लोगों ने अपने-अपने कमेंट करने शुरु कर दिए। एक यूजर ने लिखा 'इनके भागने का कारण वीडियो के अंत में है, तो किसी ने लिखा की इसे कहते है जिंदगी की रेस'। अब चाहे इंसान हो या कोई जानवर ,अगर जीना है तो किसी भी हाल में जितना ही पड़ेगा। इस वीडियो (Race between Impala and Cheetah)पर आपकी क्या राय है हमे कमेंट कर बताए।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article