W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'Kacha Badam' फेम Anjali Arora थाईलैंड के क्लब में डांस करती आयी नजर, वायरल हुआ वीडियो

01:36 PM Aug 23, 2025 IST | Anjali Dahiya
 kacha badam  फेम anjali arora थाईलैंड के क्लब में डांस करती आयी नजर  वायरल हुआ वीडियो
Anjali Arora
Advertisement

Anjali Arora: "कच्चा बादाम" से इंटरनेट पर धूम मचाने वाली अंजलि अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार किसी फिल्म या शो के लिए नहीं, बल्कि थाईलैंड के एक क्लब में देर रात तक डांस करने के लिए। वायरल हो रहे इस वीडियो में वह दर्शकों के साथ संगीत का आनंद लेती दिख रही हैं। कुछ ही घंटों में इसने ऑनलाइन बहस छेड़ दी।

थाईलैंड में Anjali Arora डांस

अंजलि को बॉलीवुड गाने "ओ साकी साकी" पर पूरे आत्मविश्वास के साथ डांस फ्लोर पर परफॉर्म करते देखा जा सकता है। प्लंजिंग नेकलाइन वाले चमकदार पेस्टल हॉल्टर-नेक क्रॉप टॉप और हाई-स्लिट स्कर्ट में, वह बैकग्राउंड परफॉर्मर्स के साथ डांस करते हुए ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आ रही हैं। इंस्टाग्राम और एक्स (पहले ट्विटर) पर खूब शेयर किए गए इस वीडियो ने कई यूजर्स को यह अनुमान लगाने पर मजबूर कर दिया है कि अंजलि ने एक्टिंग और लोगों को प्रभावित करने से हटकर विदेशों के हाई-एंड क्लबों में परफॉर्म करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर लिया है।

अभिनेत्री ने अभी तक कोई बयान जारी करके यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह उनके करियर में कोई नया कदम है या सिर्फ़ एक निजी यात्रा का हिस्सा है। उनकी चुप्पी के बावजूद, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

Anjali Arora
Anjali Arora

वायरल वीडियो पर हुई ट्रोल

अंजलि के इस वीडियो को लेकर फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। दरअसल इस वीडियो में अंजलि जिस जगह डांस कर रहीं हैं उसको लेकर फैंस में काफी नाराजगी है। वो बार में डांस करने को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का सामना कर रहीं हैं। एक यूजर ने लिखा, “छपरी लोगों की क्वीन” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि वो 5 kg मेकअप करती हैं और ओवरएक्टिंग करती हैं।

इससे पहले भी वायरल हुआ था वीडियो

इससे पहले अंजलि अरोड़ा ने अपने बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल के साथ केदारनाथ की यात्रा का वीडियो शेयर किया था। उस क्लिप में अंजलि अरोड़ा नीले रंग के आउटफिट में आकाश का हाथ थामे मंदिर की सीढ़ियां चढ़ती नजर आई थीं। उन्होंने हर हर महादेव का जाप करते हुए मंदिर दर्शन किए और बर्फ से ढके पहाड़ों की खूबसूरत झलकियां भी फैंस के साथ शेयर की थीं।

अंजलि अरोड़ा का वायरल वीडियो

आपको बता दें कि अंजलि अरोड़ा को सबसे ज्यादा पहचान 'काचा बादाम' गाने पर बने वायरल डांस वीडियो से मिली थी। इसके बाद वह बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के रिएलिटी शो 'लॉक अप' का हिस्सा बनी थीं। शो में उनकी मुनव्वर फारूकी से दोस्ती ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। हालांकि शो के बाद दोनों के रिश्ते बिगड़ गए थे। -पॉपुलैरिटी बढ़ने के बाद अंजलि अरोड़ा ने कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया है और हाल ही में उन्होंने 'श्री रामायण कथा' में माता सीता की भूमिका निभाकर सभी को चौंका दिया था। अंजलि अरोड़ा अपने हर नए वीडियो और पब्लिक अपीयरेंस से चर्चा में बनी रहती हैं। हालांकि कभी-कभी यही वजह उन्हें विवादों और ट्रोलिंग का शिकार भी बना देती है।

Anjali Arora
Anjali Arora

वही अंजलि अरोड़ा इन दिनों थाईलैंड में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने तस्वीरें और वीडियो के साथ अपने खास पलों को शेयर किया है। तस्वीरों और वीडियोज में वह थाईलैंड के कार्निवल मैजिक के सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं। वह पिंक और व्हाइट कलर की डीप नेक ड्रेस पहनी हैं जिसे उन्होंने व्हाइट स्टोन नेकलेस, हाई बन और ब्लैक साइड बैग से स्टाइल किया था। वह वहां फन करते हुए भी दिखाई दीं। पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक मोमेंट।"

 

Also Read: Bigg Boss 19 में होंगी WWE बॉक्सिंग लेजेंड 150 KG के The Undertaker की एंट्री?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×