W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Anjali Raghav Viral Video: Pawan Singh ने Anjali Raghav के साथ स्टेज पर की गंदी हरकत, एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा कहा- " मैं बिल्कुल"

01:01 PM Aug 30, 2025 IST | Anjali Dahiya
anjali raghav viral video  pawan singh ने anjali raghav के साथ स्टेज पर की गंदी हरकत  एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा कहा    मैं बिल्कुल
Anjali Raghav Viral Video

Anjali Raghav Viral Video: भोजपुरी स्टार पवन सिंह द्वारा एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान अपनी को- एक्टर अंजलि राघव की कमर छूने का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है। दोनों पवन के नए गाने 'सैंया सेवा करे' के प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुए थे, जिसमें अंजलि भी नज़र आ रही हैं।

वायरल वीडियो में सुनहरी साड़ी पहने अंजलि असहज दिख रही हैं क्योंकि अभिनेता उनकी कमर में फंसी किसी चीज़ को निकालने के बहाने उन्हें छू रहे हैं। पवन सिंह उन्हें यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्होंने कुछ (शायद कोई कीड़ा) देखा है और उन्हें उसे निकालते समय स्थिर रहने के लिए कह रहे हैं। हालाँकि अंजलि अजीब तरह से मुस्कुरा रही हैं और कोई आपत्ति नहीं जता रही हैं, लेकिन इंटरनेट यूज़र्स पवन सिंह की बिना उनकी मर्ज़ी के उन्हें छूने के लिए आलोचना कर रहे हैं।

Anjali Raghav Viral Video:

Anjali Raghav ने स्टेज पर हुई हरकत पर तोड़ी चुप्पी

शनिवार को अंजलि राघव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर स्टेज पर पवन सिंह द्वारा गलत तरीके से छूने पर प्रतिक्रिया दी है। वीडियो में अंजलि कहती हैं, “राम राम जी, मुझे आप लोगों से बहुत जरूरी बात करनी है, क्योंकि मैं दो दिन से बहुत ज्यादा परेशान हूं क्योंकि लगातार मेरे पास डीएम आ रहे है कि लखनऊ वाली जो घटना हुई इसमें मैंने कुछ बोला क्यों नहीं, एक्शन क्यों नहीं लिया, थप्पड़ क्यो नहीं मारा और कुछ लोग मुझे ही गलत समझ रहे हैं। कुछ मीम्स बन रहे हैं कि ये तो हंस रही थी, मजे ले रही थी.एक पब्लिक में मुझे ऐसे टच करके कोई जाएगा तो क्या मुझे खुशी होगी? मुझे मजे आएंगे?”

अंजलि आगे कहती हैं, “ सारी बात ये थी कि जब इनका सॉन्ग के लिए मेरे पास कॉल आया तो मैंने सारी बातें क्लियर कर ली थी कि इसमें ऐसा-वैसा कॉस्ट्यूम तो नहीं है, कोई डबल-मिनिंग लाइन तो नहीं है, इसमें ऐसा-वैसा सीन तो नहीं है और मैं शूट पर गई, शूट पर सब कुछ नॉर्मल था मुझे कुछ प्रॉब्लम नहीं हुई. जब इन्होंने मुझे लखनऊ के इवेंट के लिए बोला तो मैंने हां कर दी क्योंकि मुझे शूट पर कोई प्रॉब्लम नहीं हुई थी. और जब मैं लखनऊ में गई, मैं स्टेज पर पब्लिक से बात कर रही थी और पवन सिंह जी ने मुझे बोला कि इधर कुछ लगा हुआ है।

उससे थोड़ी देर पहले ही मेरी साड़ी में टैग लगा रह गया था तो मेरे दिमाग में आया कि शायद ब्लाउज का भी टैग लगा रह गया है, मैं हंसकर उस चीज को दबा रही थी कि अगर टैग लगा भी है तो उस समय जब मैं पब्लिक से बात कर रही हूं तो वहां ना बोलकर साइड में भी ये बात बोली जा सकती है. इसलिए उस चीज को मैं उस समय दबा रही थी। मैंने हंसकर टाला, नजरअंदाज किया और फिर पब्लिक से बात करने लगी। वो फिर बोले कि नहीं कुछ लगा है तो मैंने कहा कुछ भी नहीं है। तब मुझे लगा शायद कुछ लगा है इसलिए ये बोल रहे हैं लेकिन मैंने तब भी हंसकर टाला और पब्लिक से बात कंप्लीट की।

 

Advertisement
Advertisement
View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali Raghav (@anjaliraghavonline)

एक्ट्रेस ने बताया, 'उन्हें वापस कहा कि कुछ लगा है, तो मुझे लगा शायद कुछ लगा है इसलिए ये बोल रहे। जब बाद में मैंने अपनी टीम के सदस्य से पूछा कि कुछ लगा है, उन्हें वापस कहा कि कुछ भी नहीं लगा था। तब मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगा, गुस्सा आया और रोना भी आया। लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं?' अभिनेत्री ने आगे बताया कि लखनऊ शो में सारे फैंस पवन सिंह के थे, इसलिए वो कुछ नहीं बोल पाई।

अंजलि राघव ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री!

उन्होंने निष्कर्ष निकाला, "मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में अब काम नहीं करूंगी। कलाकार हूं, तो नई चीज ट्राई करने का मन करता है, लेकिन मैं अपने परिवार और हरियाणा में खुश हूं।"

 

Also Read: Bigg Boss 19 Contestant: Bigg Boss 19 में फिर हुई Farhana Bhatt की एंट्री, घर आते ही लिया Baseer से पंगा

Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×