Ankita Lokhande Saree Looks: Celebrity जैसे लुक के लिए अंकिता से लें Fashion Tips
ब्लैक बनारसी साड़ी के साथ ज्वेलरी स्टाइलिंग टिप्स
04:21 AM Mar 01, 2025 IST | Prachi Kumawat
Advertisement
अंकिता की ये पिंक साड़ी एक एलिगेंट लुक दे रही है
एक ट्रेडिशनल लुक के लिए आप ऐसी साड़ी स्टाइल कर सकती हैं
ये ब्लैक बनारसी साड़ी बहतु सुन्दर लग रही है। इसके साथ आप ज्वेलरी भी स्टाइल कर सकती हैं
अंकिता ने इधर ब्लू बनरसी साड़ी पहनी है जो एक रॉयल लुक दे रही है
इस साड़ी के साथ अंकिता लोखंडे ने पर्ल ज्वेलरी स्टाइल की है
अंकिता की ये साड़ी एक ट्रेंडी और गॉर्जियस लुक दे रही है
इस साड़ी के साथ अंकिता ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है जो इस साड़ी को एक मॉडर्न लुक दे रहा है
अंकिता लोखंडे की ये फ्लोरल साड़ी समर लुक के लिए परफेक्ट है
Advertisement