Ankita Lokhande: टीवी की इस बहू के साड़ी लुक हैं बेहद कमाल के, देखकर नजर हटाना होगा मुश्किल
साड़ी में बोल्ड अंदाज दिखाने के लिए एक्ट्रेस ने सिंपल सी साड़ी से साथ एक स्लीवलेस सा ब्लाउज पहना है
लुक को कंल्पीट करने के लिए एक्ट्रेस ने कमर में गोल्डन बेल्ट बांधी थी, जिसमें वो बेहद क्लासी लग रहीं थीं
इस कलरफुल फ्लोरल प्रिंट की साड़ी में अंकिता बेहद क्लासी लग रही हैं, इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव का ब्लैक ब्लाउज कैरी किया है
इस ब्लैक रंग की सिल्क की साड़ी में अंकिता बेहद ही खूबसूरत दिख रहीं हैं, मेसी बन में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत दिख रहीं हैं
गोल्डन रंग की इस साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं, इस लुक में कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने काफी हैवी ज्वेलरी कैरी की थी
बालों में बना जूड़ा उनके लुक में चार चांद लगा रहा था
इस चटक लाल रंग की साड़ी में एक्ट्रेस का अंदाज काफी रॉयल था, इसके साथ उन्होंने काफी हैवी ज्वेलरी कैरी की थी
निकाह सेरेमनी अटेंड करनी है तो पहनें Aamna Sharif की तरह सूट, ठहर जाएंगी नजरें