Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अंकिता मर्डर केस : आरोपी को बचाने के आरोप के बाद हटाए गए जांच अधिकारी नूर मुस्तफा

झारखंड के दुमका में 12वीं की स्टूडेंट अंकिता सिंह को जलाकर मार डालने के बाद से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इस बीच एसडीपीओ नूर मुस्तफा को आरोपी शाहरुख को बचाने का आरोप के बाद हटा दिया गया है।

10:11 AM Aug 30, 2022 IST | Desk Team

झारखंड के दुमका में 12वीं की स्टूडेंट अंकिता सिंह को जलाकर मार डालने के बाद से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इस बीच एसडीपीओ नूर मुस्तफा को आरोपी शाहरुख को बचाने का आरोप के बाद हटा दिया गया है।

झारखंड के दुमका में 12वीं की स्टूडेंट अंकिता सिंह को जलाकर मार डालने के बाद से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इस बीच एसडीपीओ नूर मुस्तफा को आरोपी शाहरुख को बचाने का आरोप के बाद हटा दिया गया है, हालांकि उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।
Advertisement
दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि एसडीपीओ नूर मुस्तफा को मामले की निगरानी से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। अब मामले की जांच निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी करेंगे, जिसकी निगरानी एसपी स्तर के अधिकारी करेंगे।

इकोनॉमिस्ट और प्लानिंग कमीशन के पूर्व सदस्य अभिजीत सेन का 72 साल की उम्र में निधन

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री औरबीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करके कहा था, ‘खबरों के मुताबिक़ दुमका में अंकिता को जलाये जाने के मामले में वहां के डीएसपी नूर मुस्तफा ने शुरू से ही अभियुक्त शाहरुख हुसैन को बचाने का प्रयास किया, एफआईआर में नाबालिग की जगह बालिग लिखवा दिये जाने की बात खबरों में आ रही है।
बता दें कि दुमका के जरुआडीह मुहल्ले की रहने वाली अंकिता सिंह को उसी मौहल्ले में रहनेवाला शाहरुख नामक युवक पिछले कुछ महीनों से परेशान कर रहा था। उसने उसका मोबाइल नंबर कहीं से हासिल कर लिया था और उसे फोन पर बात करने और शादी के लिए दबाव डाल रहा था। अंकिता ने घरवालों ने एक बार शाहरूख को समझाया भी था, लेकिन उसकी हरकतें बंद नहीं हुईं। 

दुमका कांड को लेकर सोरेन सरकार पर हमलावर हुई BJP, कहा-JMM के शासन में सुरक्षित नहीं महिलाएं

बीते 22 अगस्त की रात उसने अंकिता को फोन पर उसे जान से मारने की धमकी दी और कुछ ही घंटे बाद मंगलवार सुबह पांच जब घर के सभी लोग सो रहे थे, तभी शाहरुख ने कमरे में अकेले सो रही अंकिता पर खिड़की के जरिए पेट्रोल छिड़का और उसके बाद आग लगा दी। जलती हुई अंकिता ने शोर मचाया तो घर के लोग जागे। उसने खिड़की से शाहरुख को पेट्रोल का केन लेकर भागते हुए देखा। 
Advertisement
Next Article