टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

विधानसभा चुनावों की घोषणा : कांग्रेस ने निर्णय का किया स्वागत, कहा - लोग भाजपा को ‘करारा’ जवाब देंगे

कांग्रेस ने चुनाव आयोग द्वारा चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि लोग भाजपा को ‘‘इसकी जनविरोधी नीतियों’’ के लिए ‘‘करारा जवाब’’ देंगे।

11:27 PM Feb 26, 2021 IST | Shera Rajput

कांग्रेस ने चुनाव आयोग द्वारा चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि लोग भाजपा को ‘‘इसकी जनविरोधी नीतियों’’ के लिए ‘‘करारा जवाब’’ देंगे।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग द्वारा चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि लोग भाजपा को ‘‘इसकी जनविरोधी नीतियों’’ के लिए ‘‘करारा जवाब’’ देंगे। 
विपक्षी दल ने यह भी उम्मीद जताई कि चुनाव आयोग अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए बिना किसी ‘भय या पक्षपात’ के निष्पक्ष चुनाव कराएगा। 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि चारों राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लोग भाजपा के कुप्रशासन एवं जनविरोधी नीतियों का करारा जवाब देंगे।’’ 
कांग्रेस के प्रशासन प्रभारी ने कहा, ‘‘भाजपा पराजित होगी और एक बार फिर लोकतंत्र जीतेगा। लोगों के उज्ज्वल भविष्य के लिए भावनाएं जागृत होंगी।’’ 
बंसल ने नोटबंदी और जीएसटी जैसी नीतियों के लिए भाजपा की आलोचना की और कहा कि ईंधन के मूल्यों में बढ़ोतरी और महंगाई के लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार है। 
ईवीएम पर विपक्ष के संदेह के बारे में पूछे जाने पर बंसल ने कहा, ‘‘इस वक्त हमारी मांग का कोई मतलब नहीं है। चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है, मैं पूरी विनम्रता के साथ कहूंगा कि आज यह सवाल उचित नहीं है क्योंकि तारीखों की घोषणा हो गई है।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग नियमों के तहत बिना किसी भय या पक्षपात के निष्पक्ष चुनाव कराएगा।’’ 
Advertisement
Advertisement
Next Article