दिल्ली में AAP को एक और बड़ा झटका, अब इस ट्रांसजेंडर पार्षद ने छोड़ी पार्टी
ट्रांसजेंडर पार्षद ने छोड़ी AAP, दिल्ली में पार्टी को लगा बड़ा झटका
बॉबी, दिल्ली की पहली ट्रांसजेंडर पार्षद, ने AAP से अलग होकर इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी जॉइन कर ली है। उन्होंने कहा कि AAP में संसाधन और अधिकारों की कमी के कारण जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना मुश्किल था। उन्होंने नई पार्टी से वादे निभाने की प्रतिबद्धता जताई है और 15 असंतुष्ट पार्षदों के साथ नई पार्टी बनाई है।
Delhi Politics: दिल्ली नगर निगम की पहली ट्रांसजेंडर पार्षद बॉबी ने भी आम आदमी पार्टी (AAP) से नाता तोड़ते हुए इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी जॉइन कर ली है. पार्टी से अलग होने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि AAP में पार्षदों की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता और सदन में उन्हें जनता से जुड़े मुद्दे उठाने का भी पर्याप्त समय नहीं दिया जाता.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बॉबी ने कहा, ‘हमने जनता से वादा किया था कि पार्षद बनने के बाद हम उनके क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करेंगे, जैसे कि सीवर लाइन की मरम्मत, पार्कों की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण, लेकिन हमें इन कार्यों के लिए बजट ही नहीं दिया गया. अब ऐसे में जनता के सामने क्या जवाब देंगे?’ उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब संसाधन और अधिकार ही न हों, तो विकास कार्य कर पाना असंभव हो जाता है. ऐसे माहौल में रहकर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना संभव नहीं था.
बजट और सहयोग के बिना नहीं होगा विकास
बॉबी ने कहा कि यदि पार्टी की ओर से उन्हें बजट और ज़रूरी सहयोग मिलता, तो वे ज़रूर अपने वादों को निभा सकती थीं. मगर आम आदमी पार्टी के भीतर रहते हुए उन्हें किसी प्रकार की सहूलियत नहीं मिली. इसी कारण उन्होंने यह निर्णय लिया कि अब जनता के हित के लिए एक नई राह अपनानी होगी.
इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी से नई शुरुआत
अब बॉबी ने इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी की सदस्यता ले ली है. उन्होंने कहा कि इस नए राजनीतिक मंच से वे जनता से किए गए सभी वादों को निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे जनता के हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगी.
दिल्ली के कोटला सेवा नगर बाजार में भीषण आग, 6 दुकानें खाक
AAP से नाराज़ 15 पार्षदों ने बनाई नई पार्टी
गौरतलब है कि बॉबी ने 2022 के नगर निगम चुनाव में जीत हासिल कर दिल्ली की पहली ट्रांसजेंडर पार्षद बनने का गौरव प्राप्त किया था. हालांकि, चुनाव के कुछ समय बाद से ही उनके और पार्टी के बीच मतभेद की खबरें सामने आने लगी थीं.
अब जब उन्होंने खुलकर आम आदमी पार्टी को छोड़ दिया है, तो यह तय माना जा रहा है कि उनकी नाराज़गी वाजिब थी. जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के 15 असंतुष्ट पार्षदों ने मिलकर इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी की नींव रखी है, और अब बॉबी भी इसी नई पार्टी का हिस्सा बन चुकी हैं.