Chhangur Baba को लेकर एक और बड़ा खुलासा, अब तक 1500 से अधिक हिंदू लड़कियों को बनाया मुस्लिम
यूपी का बलरामपुर इन दिनों सुर्खियों में है। वजह है जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा (Chhangur Baba), जिस पर धर्मांतरण का आरोप है। उसने अपने जीवन में कई काले कारनामे किए हैं। जिनकी कहानी अब सामने आ रही है। पुलिस कार्रवाई में अब उसके शातिर धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। गिरोह का मास्टरमाइंड मिल गया है, जिसने न सिर्फ अपने फायदे के लिए हजारों महिलाओं को शिकार बनाया, बल्कि एक संगठित इस्लामिक दावा नेटवर्क भी खड़ा कर लिया।
सात दिन की रिमांड पर छांगुर
पुलिस के मुताबीक, छांगुर (Chhangur Baba) अभी तक 1500 से अधिक हिंदू लड़कियों को मुस्लिम धर्म अपनाने का काम करवाया है। बता दें कि छांगुर बाबा और उसकी गर्लफ्रेंड नीतू रोहरा उर्फ नसरीन 7 दिन की पुलिस रिमांड पर है। इस बीच, सभी प्रमुख खुफिया एजेंसियां चांगुर के नेटवर्क और अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की परतें खोलने की तैयारी में जुटी हैं।
इन महिलाओं को बनाता था निशाना
ATS को मिली जानकारी के अनुसार, छांगुर (Chhangur Baba) ने लगभग 1500 महिलाओं और लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराया है। इनमें निःसंतान, विधवा, परित्यक्ता और मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाएं शामिल थीं। उसने पहले उन्हें आश्रय, चमत्कार और इलाज के नाम पर फंसाया, फिर धीरे-धीरे उनका ब्रेनवॉश किया और अंततः उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया। अभी भी कई महिलाएं छांगुर बाबा को 'पीर', 'रूहानी बाबा' और 'मसीहा' मानती हैं। इतना ही नहीं यूपी ATS के खुलासे के बावजूद कुछ महिलाएं छांगुर के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं हैं।
पहले भी हुई थी पुलिस कार्रवाई
पुलिस और एटीएस सूत्रों के मुताबिक, वह (Chhangur Baba) भारत-नेपाल सीमा पर 'दवा केंद्र' बनाने की पूरी योजना पर काम कर चुका था। इसके लिए विदेशों से फंडिंग भी आने लगी थी। इतना ही नहीं, उसके नेतृत्व में कुछ अनुयायियों और रिश्तेदारों ने कई शहरों में धर्म परिवर्तन के लिए सार्वजनिक कार्यक्रम भी शुरू कर दिए थे। दो साल पहले आजमगढ़ में उसके कुछ रिश्तेदारों के खिलाफ अवैध धर्मांतरण का मामला भी दर्ज हुआ था।
महल पर चल रहा बुलडोजर
पिछले दो दिन से बलरामपुर स्थित छांगुर बाबा (Chhangur Baba) की कोठी को जमींदोज किया जा रहा है। छांगुर का मकान किसी महल से कम नहीं था. पुलिस अधिकारी को जांच में छांगुर के महल से कई ऐसे सामान मिले जिसने सबको चौंका दिया. शक्तिवर्धक गोलियां, जापानी तेल और उर्दू में लिखे कुछ कागजात।
कई देशों तक फैला है नेटवर्क
सूत्रों के अनुसार छांगुर बाबा (Chhangur Baba) का नेटवर्क कई देशों तक फैला हुआ है. छांगुर बाबा अपनी गर्लफ्रेंड नीतू रोहरा उर्फ नसरीन के साथ धर्मांतरण के गंदे खेल को अंजाम देता था। वहीं एटीएस को संदेह है कि छांगुर बाबा का सबसे करीबी सहयोगी मोहम्मद अहमद खान ही उसके वित्तीय लेन-देन का मास्टरमाइंड है।