टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब के नवां गांव में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया, कोरोना पीड़ित हरभजन सिंह का गांव मोरांवाली में हुआ अंतिम संस्कार

पंजाब के जिला एसएएस नगर के नवां गांव में एक शख्स कोरोना वायरस से पीडि़त पाया गया, जिसके साथ ही जिले के अंदर कोरोना वायरस के पीडि़तों की गिनती बढक़र 7 हो गई।

10:28 PM Mar 30, 2020 IST | Shera Rajput

पंजाब के जिला एसएएस नगर के नवां गांव में एक शख्स कोरोना वायरस से पीडि़त पाया गया, जिसके साथ ही जिले के अंदर कोरोना वायरस के पीडि़तों की गिनती बढक़र 7 हो गई।

लुधियाना-एसएएस नगर : पंजाब के जिला एसएएस नगर के नवां गांव में एक शख्स कोरोना वायरस से पीडि़त पाया गया, जिसके साथ ही जिले के अंदर कोरोना वायरस के पीडि़तों की गिनती बढक़र 7 हो गई।  इसी संबंध में पुष्टि करते सिविल सर्जन एसएएस नगर मनजीत सिंह ने बताया कि संदिगध मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसको तुरंत विभाग की टीम द्वारा आइसोलेशन वार्ड में तबदील किया गया है। 
जबकि आज गांव खुरमनियां से एक 24 वर्षीय नौजवान हरप्रीत सिंह को चौकी इंचार्ज सुखदेव सिंह की अगुवाई में जांच के लिए सिविल अस्पताल अमृतसर भेजा गया। जानकारी के मुताबिक हरप्रीत सिंह पिछले दिनों श्री आनंदपुर साहिब के होला मोहल्ला के मेले से होकर आया था। इसी संबंध में पुलिस चौकी को सूचना मिली कि हरप्रीत सिंह जो पिछले दिनों मेला देखकर घर आया है, उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं और इसी के चलते पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए जांच के लिए अस्पताल भेजा और समस्त गांव को पूरी तरह सील करते हुए लोगों को अपने-अपने घरों में ही रहने का हुकम सुनाया है।  
उधर गढ़शंकर के गांव मोरांवाली के कोरोना वायरस पीडि़त 62 वर्षीय हरभजन सिंह का गांव के शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। हरभजन सिंह बीती रात अमृतसर के गुरूनानक देव अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हरभजन सिंह के पुत्र गुरदीप सिंह द्वारा चिता को अगिन दिखाने समेत संस्कार की रस्में निभाई गई। इस अवसर पर कुछ प्रशासनिक अधिकारी ही उपस्थित थे। 
जबकि कुराली के नजदीक गांव पपराली में कनाडा से आएं एक शख्स की मौत होने की खबर मिली है। मृतक व्यक्ति की आयु 40 से 45 साल के बीच बताई जा रही है और वह 20 से 25 दिन पहले ही कनाडा से अपने गांव  वापिस आया था। उल्लेखनीय है कि इस शख्स के दोनों गुर्दे खराब थे और शराब पीने का आदी था और आज उसकी शुगर लेवल 600 हो चुका था, जिस कारण उसकी मौत हुई है।  आसपास के गांववासियों को आशंका है कि उस शख्स की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है जबकि चिकित्सकों के मुताबिक मृतक में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। मोके पर पुलिस पार्टी और डॉक्टरों द्वारा जांच जारी है। 
सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Next Article