गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम जीशान कादरी पर दर्ज हुई एक और FIR, होटल के साथ लाखो की ठगी है मामला
गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम एक्टर जीशान कादरी को लेकर काफी समय से जो भी खबरे सामने आई है वो अच्छी नहीं है। हाल ही में जीशान कादरी के खिलाफ एक और FIR दर्ज हो चुकी है।
11:48 AM Nov 21, 2022 IST | Desk Team
गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम एक्टर जीशान कादरी को लेकर काफी समय से जो भी खबरे सामने आई है वो अच्छी नहीं है। एक्टर पर एक के बाद एक इलज़ाम लग रहे है। हाल ही में जीशान कादरी के खिलाफ एक और FIR दर्ज हो चुकी है। आपको बता दे, जीशान कादरी पर कई आपराधिक मामले सामने आए है, वही अब जो मामला निकल कर आया है वो पैसो से जुड़ा हुआ है।
Advertisement
दरअसल, खबरों की माने तो, रांची के हिंदपीढ़ी थाने में एक्टर के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया गया है। रिपोर्ट्स का कहना है कि जीशान कादरी ने एक होटल के लाखों रूपये नहीं चुकाए है। ये रकम कोई छोटी रकम नहीं है बल्कि 29 लाख की है। एक्टर पर होटल अथॉरिटी ने ये आरोप लगाया है कि उन्होंने कई रूम बुक किए गए थे, लेकिन उसकी पेमेंट उन्होंने अभी तक नहीं की है।
बता दे ये बुकिंग साल 2020 में एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए की गई थी। जिसका टोटल बिल 35 लाख का बना था, जिसमें से उन्होंने महज 6 लाख रुपए की ही पेमेंट की। होटल वालो ने लगातार एक्टर को पेमेंट के लिए फोर्स किया लेकिन उन्होंने ट्रांजेक्शन नहीं किया। इतना ही नहीं जीशान कादरी ने उनसे ये वादा भी किया था कि वो पूरी पेमेंट करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके बाद अब जीशान कादरी पर होटल ने 29 लाख की ठगी का आरोप लगाया है।
आपको याद दिला दे, इससे पहले भी जीशान कादरी पर इस तरह का आरोप लग चूका है, शालिनी चौधरी नाम की एक महिला ने भी उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। एक्टर पर 38 लाख रुपए का फ्रॉड करने और ऑडी-6 चुराने का आरोप लगा था।
वही अब ये नया मामला सामने आया है। इन सब खबरों के बाद एक्टर की इमेज और उनके काम पर भी इसका पड़ सकता है। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होगा।
Advertisement