कोलकाता में जेएमबी का एक और आतंकवादी गिरफ्तार, पुलिस ने किये कई खुलासे
जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक और आतंकवादी को कोलकाता के पास बारासात में गिरफ्तार किया गया है।
03:54 PM Jul 15, 2021 IST | Ujjwal Jain
जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक और आतंकवादी को कोलकाता के पास बारासात में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि लालू सेन उर्फ राहुल सेन या राहुल कुमार को पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने उत्तर 24 परगना जिले के बारासात नगर निगम स्थित उसके घर से बुधवार रात गिरफ्तार किया।
Advertisement
ऐसा माना जा रहा है कि यह दक्षिण कोलकाता से रविवार को गिरफ्तार किए गए जेएमबी के तीन आतंकवादियों का करीबी है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ दो लैपटॉप, एक आईपैड, दो मोबाइल फोन और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज उसके पास से बरामद हुए हैं। यह नजीउर रहमान उर्फ जयराम ब्यापारी का करीबी है।’’ इसने जेएमबी के आतंकवादियों की मदद की और उन्हें साजो-सामान मुहैया कराए तथा वित्तीय सहायता भी की।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ वह ‘हुंडी’ के जरिए आतंकवादी संगठन की वित्तीय मदद करता था।’’ उन्होंने बताया कि वह पहचान पत्र, पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे कई नकली दस्तावेज बनाने के काम में भी लिप्त था। गौरतलब है कि कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने जेएमबी के आतंकवादी नजीउर रहमान उर्फ जयराम ब्यापारी, रबीउल इस्लाम और साबिर को दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर क्षेत्र से रविवार को गिरफ्तार किया था।
Advertisement