For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्यार के लिए सरहद पार करने वाली एक और लव स्टोरी आई सामने, निकाह की सभी रस्में वर्चुअल तरीके से निभाई गईं

सिमा हैदर और अंजू के बाद अब एक और प्रेम कहानी मशहूर हो रहे है । जहां पाकिस्तान की लड़की और भारत के लड़के का विवाह ऑनलाइन करवाया जाता है

01:48 PM Aug 06, 2023 IST | Desk Team

सिमा हैदर और अंजू के बाद अब एक और प्रेम कहानी मशहूर हो रहे है । जहां पाकिस्तान की लड़की और भारत के लड़के का विवाह ऑनलाइन करवाया जाता है

प्यार के लिए सरहद पार करने वाली एक और लव स्टोरी आई सामने  निकाह की सभी रस्में वर्चुअल तरीके से निभाई गईं
 सिमा हैदर और अंजू के बाद अब एक और प्रेम कहानी मशहूर हो रहे है । जहां पाकिस्तान की लड़की और भारत के लड़के का विवाह ऑनलाइन करवाया जाता है।  सूत्रों के अनुसार जोधपुर के रहने वाले ठेकेदार मोहम्मद अफजल के छोटे बेटे अरबाज ने पाकिस्तानी महिला अमीना से शादी की। शादी कराची में होने वाली थी, लेकिन वीजा संबंधी दिक्कतों के कारण निकाह ऑनलाइन किया गया।
Advertisement
 पाकिस्तान की दुल्हन और राजस्थान के दूल्हे ने ऑनलाइन शादी की

इस अनोखी शादी में अरबाज और अमीना के परिवार वालों ने ऑनलाइन रस्में निभाईं। इतना ही नहीं दोनों परिवार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े हुए थे। कार्यक्रम स्थल पर लैपटॉप के साथ दो बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई थीं। साथ ही साथ दूल्हे के पिता मोहम्मद अफजल ने कहा कि दुल्हन पाकिस्तान से जोधपुर आएगी। बता दें उन्होंने कहा कि वहां की लड़कियां और उनके परिवार भी जोधपुर में शादी करना चाहते हैं। वहां हमारे रिश्तेदार भी हैं। अब हम वीजा की तैयारी करेंगे।’ देखा जाए तो नोएडा के सचिन के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और राजस्थान से पाक गई अंजू की लव स्टोरी अब जग जाहिर है। इस बीच प्यार के लिए सरहद पार करने वाली एक और लव स्टोरी सामने आई है।राजस्थान के जोधपुर जिले में बुधवार को अनोखी शादी देखने को मिली। पाकिस्तान की दुल्हन और राजस्थान के दूल्हे ने ऑनलाइन शादी की। इस दौरान निकाह की सभी रस्में वर्चुअल तरीके से निभाई गईं। काजी ने शादी संपन्न कराई। इस दौरान कराची में मौजूद दुल्हन ने कहा- मुझे कबूल है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×